राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, दोनों की मौत - snake biting in bundi - SNAKE BITING IN BUNDI

बारिश का मौमस आते ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगी है. बूंदी जिले के हिंडोली इलाके में गत 13 जुलाई को हुई सर्पदंश की घटना में मासूम भाई बहन की मौत हो गई. दोनों रात को चारपाई पर सो रहे थे कि रात को बारिश के दौरान वहां काला नाग आया और उनका डस लिया. नौ माह की मासूम बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय भाई ने कोटा के अस्पताल में गुरुवार को दम तोड़ दिया.

snake biting in bundi
घर में सो रहे भाई बहन को नाग ने डसा, (PHOTO ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 18, 2024, 1:11 PM IST

हिंडोली (बूंदी): जिले के हिंडोली थाना इलाके में सर्पदंश से भाई बहन की मौत हो गई. घटना 13 जुलाई की रात की है. बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई ने गुरुवार को इलाज के दौरान कोटा के जेके लोन अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मृतक बालक के पिता छीतर लाल भील का कहना था कि वे हिंडोली थाना इलाके के नयागांव में फैक्ट्री के नजदीक खेत पर बने कमरे में रह रहे थे.मजदूरी कर अपना पेट पालते हैं. उन्होंने बताया कि घटना 13 जुलाई की रात करीब 11 बजे की है. वह खेत में पानी देने के लिए मोटर चलाने के लिए चला गया था, जबकि उसकी पत्नी गुलाबो कमरे के बाहर अन्य कार्य में जुटी हुई थी. उसकी दो बेटियां अपने मामा के यहां पर थी, जबकि 4 वर्षीय बेटा रोहित और 9 माह की बेटी भारती कमरे में खाट पर सो रही थी. इस दौरान तेज बारिश हुई और बिजली चली गई.

पढ़ें: अगर आपको सांप ने काट लिया तो क्या करना चाहिए, जानें

इस बीच एक काला नाग घर में गया और बच्चों को काट लिया. अचानक भारती तेज रोने लगी. ऐसे में मेरी पत्नी गुलाबो जब अंदर गई तो वहां पर सांप दिखा. मैं भी तुरंत घर पहुंचा और अन्य लोगों की मदद से भारती को बूंदी के अस्पताल लेकर गए. यहां उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान ही घर से फिर फोन आया कि रोहित की भी तबियत बिगड़ गई है. हम तुरंत घर पहुंचे भारती के शव को परिजनों को दिया और रोहित को लेकर बूंदी अस्पताल पहुंचे, यहां बताया गया कि बच्चों के शरीर में जहर ज्यादा फैल गया है. इसलिए उसे कोटा रैफर कर दिया. इसके बाद उसका चार दिन तक लगातार इलाज चला, लेकिन गुरुवार को रोहित ने दम तोड़ दिया.

हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि बालक रोहित की मौत गुरुवार को हुई है. परिजनों की सहमति के बाद एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में उसका पोस्टमार्टम हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details