ETV Bharat / state

'आसमान' में छाएगी भजनलाल सरकार की जनकल्याणकारी योजना, युवा मोर्चा ने बनाई ये रणनीति - DISTRIBUTE KITES

भाजपा युवा मोर्चा भजनलाल सरकार की योजनाओं के संदेश वाली पतंगों का आमजन में वितरित करेगा.

योजनाओं के संदेश वाली पतंग
योजनाओं के संदेश वाली पतंग (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 8:24 AM IST

Updated : Jan 11, 2025, 11:03 AM IST

जयपुर: मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राज्य सरकार की योजनाओं को पतंगों पर प्रिंट कर शहर में वितरित करेगा. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी कार्यालय पर इन पतंगों का विमोचन किया. करीब 20,000 पतंगों का वितरण किया जाएगा, जिन पर आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी योजनाओं के संदेश होंगे.

मदन राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार ने एक वर्ष में विकास की नई इबारत लिखी है, और इन योजनाओं के माध्यम से जनता तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी. जयपुर शहर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरूवंशी ने बताया कि पतंग महोत्सव युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है, ऐसे में यह कदम भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का एक बेहतरीन तरीका है.

युवा मोर्चा ने बनाई ये रणनीति (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: प्रदेश में बदलेगा पंचायतों का स्वरूप, पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन के लिए बनाई गई कैबिनेट कमेटी

उन्होंने कहा कि इन पतंगों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचेगी, जिससे राज्य के हर वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके. उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा शहर में 20 हजार सरकार की योजना वाली पतंग वितरित करेगा, जिससे हर घर तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके. प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से एक वर्ष में हर वर्ग के लिए काम किये है, उन सब के बारे में जानकारी आम जनता तक पहुंचे इस दिशा में युवा मोर्चा का ये कदम है.

जयपुर: मकर संक्रांति के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा राज्य सरकार की योजनाओं को पतंगों पर प्रिंट कर शहर में वितरित करेगा. शुक्रवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी कार्यालय पर इन पतंगों का विमोचन किया. करीब 20,000 पतंगों का वितरण किया जाएगा, जिन पर आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान जैसी योजनाओं के संदेश होंगे.

मदन राठौड़ ने इस मौके पर कहा कि भाजपा सरकार ने एक वर्ष में विकास की नई इबारत लिखी है, और इन योजनाओं के माध्यम से जनता तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी. जयपुर शहर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरूवंशी ने बताया कि पतंग महोत्सव युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है, ऐसे में यह कदम भाजपा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का एक बेहतरीन तरीका है.

युवा मोर्चा ने बनाई ये रणनीति (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

पढ़ें: प्रदेश में बदलेगा पंचायतों का स्वरूप, पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन के लिए बनाई गई कैबिनेट कमेटी

उन्होंने कहा कि इन पतंगों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी हर घर तक पहुंचेगी, जिससे राज्य के हर वर्ग तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके. उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा शहर में 20 हजार सरकार की योजना वाली पतंग वितरित करेगा, जिससे हर घर तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पहुंच सके. प्रदेश की सरकार ने जिस तरह से एक वर्ष में हर वर्ग के लिए काम किये है, उन सब के बारे में जानकारी आम जनता तक पहुंचे इस दिशा में युवा मोर्चा का ये कदम है.

Last Updated : Jan 11, 2025, 11:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.