झालावाड़: शहर के आरटीओ ऑफिस के पास मंगलवार को नशे के आदि एक सिरफिरे युवक ने हाथ में तलवार लेकर वहां मौजूद दुकानों व अन्य लोगों को निशाना बना डाला. युवक ने तलवार से चार लोगों को घायल कर दिया. जिनका झालावाड़ के जिला अस्पताल में इलाज करवाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की रंजिश की बात सामने नहीं आई है.
इधर युवक द्वारा की गई तलवारबाजी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें युवक दुकान को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ वार करता हुआ दिखाई दे रहा है. मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ डीएसपी हर्षराज सिंह खरेड़ा ने बताया कि आरटीओ ऑफिस के पास एक युवक द्वारा नशे में तलवार से हमला कर चार लोगों को घायल कर दिया है. जिनका इलाज झालावाड़ के जिला अस्पताल में इलाज जारी है.