हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में बेकाबू बोलेरो ने बाप-बेटे को मारी टक्कर, घटना CCTV कैमरे में कैद, वीडियो देख दहल उठेगा दिल!

नाहन में स्कूल जा रहे बाप-बेटे को एक बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.

बोलेरो ने बाप-बेटे को मारी टक्कर
बोलेरो ने बाप-बेटे को मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 17 hours ago

नाहनःसिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में रानी झांसी पार्क के पास आज सुबह एक सड़क हादसे की घटना सामने आई है. इस घटना में एक अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने सड़क किनारे पैदल चल रहे बाप-बेटे को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी. हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. बेटे को घायल अवस्था में नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना की पूरा वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

जानकारी के अनुसार आज सुबह एक व्यक्ति अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा पैदल रहा था. दोनों सड़क किनारे अपनी साइड में चल रहे थे. इसी बीच पीछे से एक बोलेरो गाड़ी ने दोनों को हिट कर दिया. हालांकि, घटना के बाद बेटे को देखने पिता तुरंत खड़ा हो गया और इसके बाद स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे.

नाहन में बेकाबू बोलेरो ने बाप-बेटे को मारी टक्कर (CCTV Footage)

सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि बाप-बेटे को टक्कर मारने के बाद बोलेरो ड्राइवर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि हादसे में घायल बच्चे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. हादसे में पिता को भी चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस भी मौके पर पहुंची. फिलहाल, पुलिस मामले के जांच कर रही है.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना में साफ देखा जा सकता है कि जिस समय ये हादसा हुआ, उस दौरान सड़क पर ट्रैफिक भी काफी कम था. इक्का दुक्का वाहन ही सड़क पर चल रहे थे. ऐसे हादसे को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि नाहन शहर में अब सड़कों पर पैदल चलना काफी मुश्किल हो गया है.

एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने कहा, "बोलेरो ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ली है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है".

ये भी पढ़ें:शिमला में 24 घंटों में 5 लोगों की मौत, कहीं खाई में गिरी कार तो कहीं ट्रक ने मारी टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details