नई दिल्ली : भारत के बाएं हाथ के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. गब्बर के नाम से मशहूर यह भारतीय क्रिकेटर मैदान पर चौके-छक्के लगाने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो के लिए जाना जाता है. धवन सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और ट्रेंडिंग रिल्स रिक्रिएट कर अपने फैंस को इंटरटेन करने से कभी नहीं चूकते हैं.
शिखर धवन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के साथ एक फनी रील शेयर की है. जिसमें वह अपने पिता से दूसरी शादी करने की इच्छा जताते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में उनके पिता द्वारा दिया गया जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
धवन ने पिता से की दूसरी शादी करने की इच्छा
शिखर धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से 'इतना बुरा दिखता हूं बताओं मुझे?' कैप्शन के साथ एक वीडियो रील शेयर की है. रील में धवन अपने पिता से कह रहे हैं- 'पापा में दूसरी शादी करना चाहता हूं'. इस पर उनके पिता बोलते हैं- 'अरे मैंने तेरी पहली शादी भी तेरे मुंह पर हेलमेट लगाकर करवाई थी'. पिता का ऐसा जवाब सुनकर धवन उदास होकर सोफे पर बैठ जाते हैं. पिता और बेटे का यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसपर उनके फैंस मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
किससे करेंगे दूसरी शादी ?
बता दें कि, शादी के 8 साल बाद शिखर धवन का पहली वाइफ आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है. धवन का पहली वाइफ से एक बेटा जोरावर धवन भी है. इस फनी वीडियो के जरिए शिखर धवन ने दूसरी शादी करने की अपनी इच्छा जाहिर की है. हालांकि, उनकी दूसरी दुल्हनिया कौन होगी, वह किससे दूसरी शादी करने वाले हैं इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर
शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी शानदा रहा था. धवन ने भी अपने डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जड़ा था. इस धाकड़ बल्लेबाज ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उनके नाम टेस्ट में 2315 रन, वनडे में 6793 रन और टी20I में 1759 रन दर्ज हैं. उनका आईपीएल करियर भी बेहद प्रभावी रहा है और उन्होंने 222 मैचों में 6769 रन बनाए हैं.