हमीरपुर: 31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के दो छात्रों की साइंस सर्वे रिपोर्ट टॉप-20 में सिलेक्ट हुई है. छात्रों के प्रदर्शन से प्रदेश का नाम देशभर में रोशन हुआ है. इन दो छात्रों के नाम संचित मेहरा और कपिश शर्मा हैं. संचित मेहरा कांगड़ा जिला से है और कपिश शर्मा ऊना का रहने वाला है. संचित मेहरा ने जहां अपनी साइंस सर्वे रिपोर्ट में जंगली और घरेलू जड़ी बूटियों से इम्यूनिटी एनर्जी बूस्टर की कैंडी बनाकर साइंस सर्वे रिपोर्ट में इनाम पाया. वहीं कपिश शर्मा ने अपनी साइंस सर्वे रिपोर्ट में आलू की फसल की पैदावार को लेकर जरूरी निष्कर्ष निकाले जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके.
भोपाल में आयोजित हुआ विज्ञान सम्मेलन
भोपाल से अवॉर्ड लेकर वापस आए छात्रों का हमीरपुर पहुंचने पर स्वागत किया गया और मिठाई खिलाकर बधाई दी गई. बता दें कि बीते 3 जनवरी को राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में ऑल इंडिया से 700 के करीब छात्रों ने अपनी साइंस सर्वे रिपोर्ट पेश की. मध्यप्रदेश के भोपाल के रविंद्रा भवन में छह जनवरी तक राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित किया गया.
हिमाचल के 16 छात्रों ने लिया भाग
बाल विज्ञान सम्मेलन में हिमाचल प्रदेश के 16 छात्रों की साइंस सर्वे रिपोर्ट का चयन हुआ था. बालकरूपी पाठशाला के प्रिंसीपल ने बताया "राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालकरूपी के संचित मेहरा ने अपने गाइड टीचर तिलक राज के मार्गदर्शन में अपनी साइंस सर्वे रिपोर्ट में जंगली और घरेलू जड़ी बूटियों को व विभिन्न मसालों का उपयोग करके इम्यूनिटी एनर्जी बूस्टर की कैंडी बच्चों के लिए तैयार की."
इसी तरह ऊना जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला त्यूड़ी के कपिश शर्मा ने अपने गाइड टीचर हरदी सिंह के मार्गदर्शन में अपनी साइंस सर्वे रिपोर्ट में किसानों की कठिनाइयों को आसान करने के लिए अपने साइंस प्रोजेक्ट के द्वारा मिट्टी की गुणवत्ता के अुनसार आलू की फसल की पैदावार को बढ़ाने व मुनाफे का बनाने के लिए अपनी रिपोर्ट में जरूरी निष्कर्ष निकाले.
हिमाचल प्रदेश स्टेट कोऑर्डिनेटर राजेश गौतम ने कहा "31वें राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में हिमाचल के दो छात्रों की साइंस सर्वे रिपोर्ट टॉप-20 में सिलेक्ट हुई है जो हिमाचल के लिए गर्व की बात है."वहीं, एक अन्य छात्र नितिन कुमार को राष्ट्रीय बाल विज्ञान सम्मेलन में भाग लेने पर इनाम दिया गया. नितिन कुमार ने जंगली व घरेलू जड़ी बूटियों से बालों की समस्याओं को लेकर एक शैंपू तैयार किया.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन से बारिश और बर्फबारी की संभावना, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा में कोहरे से बढ़ी परेशानी