रामपुर: शिमला जिला के उपमंडल रामपुर के तहत पुलिस थाना ननखड़ी में एक वाहन सड़क से लुढ़क कर नाले में जा गिरा. हादसे के वक्त गाड़ी में दो लोग सवार थे जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई और दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है.
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया "ननखड़ी में एक वाहन संख्या HP: 27B 0426 पिकअप बुधवार रात करीब 8 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिकअप वाहन ननखड़ी क्षेत्र के तहत पड़ने वाले गांव खनोग से शोली की तरफ जा रहा था. इस दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गड़ासू कैंची के पास 70 मीटर नीचे नाले में गिर गया."
स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में सवार दो लोगों को बाहर निकाला जिन्हें तुरंत प्रभाव से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलुपुल लाया गया. जहां पर चिकित्सा अधिकारी ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दूसरे घायल को इलाज के लिए खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया.
मृतक की पहचान राकेश कुमार के तौर पर हुई है. वहीं, घायल की पहचान अमित कुमार के तौर पर हुई है दोनों तहसील ननखड़ी के तहत आने वाले शोली गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. DSP नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सड़क हादसे को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.