बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में 22 केंद्रों पर री-एग्जाम संपन्न, BPSC चेयरमैन बोले- इसी महीने जारी होगा 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट - 70TH BPSC PT RE EXAM

70TH BPSC PT RE EXAM
70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 10:22 AM IST

Updated : Jan 4, 2025, 2:10 PM IST

पटना: छात्रों के विरोध के बावजूद बीपीएससी की परीक्षा रद्द नहीं हुई. हालांकि पटना के बापू सभागार सेंटर में आयोजित जो एग्जाम रद्द हुआ था, आज उसके लिए पटना के 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा ली जा रही है. बीपीएसएसी अभ्यर्थी, कोचिंग संचालक और तमाम विपक्षी दल 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. वहीं छात्रों को विरोध को देखते हुए आज के एग्जाम लिए भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

LIVE FEED

2:08 PM, 4 Jan 2025 (IST)

22 केंद्रों पर बीपीएससी री-एग्जाम संपन्न

पटना के 22 केंद्रों पर आयोजित बीपीएससी की पुनर्परीक्षा संपन्न हो गई है. बिहार लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के मुताबिक 5900 परीक्षार्थी आज की परीक्षा में शामिल हुए थे. उन्होंने कहा कि 25 से 31 जनवरी के बीच प्रीलिम्स के नतीजे घोषित हो जाएंगे.

1:19 PM, 4 Jan 2025 (IST)

जनवरी में जारी होगा 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट

बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने कहा है कि पटना के 22 केंद्रों पर हो रहे री एग्जाम में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी होगा. 2035 अभ्यर्थियों का चयन होगा. जिसके बाद फिर मेन्स परीक्षा का कार्यक्रम तय होगा.

1:17 PM, 4 Jan 2025 (IST)

25 से 31 जनवरी के बीच आएगा परिणाम

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनु भाई ने बताया कि 70वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट 25 से 31 जनवरी के बीच आ जाएगा. उन्होंने कहा कि अप्रैल महीने में मेंस की परीक्षा आयोजित की जाएगी. आज की पुनर्परीक्षा के बारे में बीपीएससी चेयरमैन ने कहा कि आज की परीक्षा में 5900 अभ्यर्थी शामिल हुए हैं.

12:41 PM, 4 Jan 2025 (IST)

क्या बोले पटना डीएम?

पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि बापू सभागार केंद्र में जो परीक्षा हुई थी, उसे रद्द कराकर आज 22 केंद्रों पर पुनर्परीक्षा ली जा रही है. उन्होंने कहा कि जितने अभ्यर्थियों ने पिछली बार एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था, आज के एग्जाम के लिए उससे अधिक परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया है. कदाचार और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पूरी तैयारी है. परीक्षा खत्म होने के बाद बता पाएंगे कि कितने अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए हैं.

आज 22 केंद्रों पर BPSC की पुनर्परीक्षा (ETV Bharat)

12:23 PM, 4 Jan 2025 (IST)

22 केंद्रों पर BPSC की पुनर्परीक्षा शुरू

दोपहर 12 बजे से पटना के 22 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी की पुनर्परीक्षा शुरू हो गई है. आज पटना में 15, पटना सिटी में 4 और दानापुर में 3 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम हो रहे हैं. वहीं छात्रों के विरोध को देखते हुए एग्जाम सेंटर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

परीक्षा केंद्र पर मौजूद अभ्यर्थी (ETV Bharat)

11:14 AM, 4 Jan 2025 (IST)

सेंटर पर पहुंचने लगे BPSC अभ्यर्थी

BPSC पीटी की पुनर्परीक्षा आज हो रही है. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने शुरू हो गए है. इस बीच उत्तर प्रदेश से आए बीपीएससी अभ्यर्थियों ने कहा कि, हमारे आने का ठीक नहीं था, कैसे आएंगे, न टिकट का कोई व्यवस्था था, इतना मुश्किल से आए है. यहां आए तो ये लोग कह रहे है कही भी अपना सामान रख दीजिए.

सेंटर पर पहुंचने लगे BPSC अभ्यर्थी (ETV Bharat)

10:56 AM, 4 Jan 2025 (IST)

प्रशांत किशोर का अनशन जारी

बिहार BPSC छात्रों के साथ प्रशांत किशोर का आमरण अनशन लगातार तीसरे दिन भी जारी है. आज की सुबह गांधी के भजन 'रघु पति राघव राजा राम' से हुई दिन की शुरुआत.

धरना स्थल पर प्रशांत किशोर (ETV Bharat)

10:30 AM, 4 Jan 2025 (IST)

100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा

छात्रों के विरोध को देखते हुए आज सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इन परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगा. आसपास की फोटो स्टेट और साइबर कैफे की दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है. कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए पटना में 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट सह प्रेक्षक, 22 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

10:25 AM, 4 Jan 2025 (IST)

22 केंद्रों पर 12 हजार देंगे परीक्षा

पटना में 22 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से परीक्षा शुरू होगी. 12 हजार परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे. पटना में 15, पटना सिटी में 4 और दानापुर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्र प्रवेश सुबह 9:30 बजे से लेकर 11 बजे तक ही होगा. पुनर्परीक्षा के दौरान मोबाइल, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेनस, कलाई घड़ी ले जाना मना है. आदेश का उल्लंघन करने पर परीक्षार्थियों की उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है.

Last Updated : Jan 4, 2025, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details