वहीं राज्यपाल के बुलावे पर बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई राजभवन पहुंचे और उनसे मुलाकात की. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या बीपीएससी परीक्षा रद्द होगी?
BPSC छात्रों का प्रदर्शन, कई जिलों में ट्रेनें रोकीं, राज्यपाल से मिले BPSC चेयरमैन, क्या रद्द होगी परीक्षा? - BPSC PROTEST
Published : Dec 30, 2024, 10:33 AM IST
|Updated : Dec 30, 2024, 2:40 PM IST
पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बिहार में बवाल मचा है. रविवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है. AISA-RYA और युवा राजद की ओर से चक्का जाम किया गया है. बता दें कि अभ्यर्थी 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षा के दिन बापू केंद्र पर प्रश्न पत्र देर से मिलने के आरोप में छात्रों ने परीक्षा बहिष्कार कर दिया था. आयोग ने उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को कराने का फैसला किया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी यहां पढ़ें.
LIVE FEED
क्या BPSC रद्द होगी परीक्षा?
राज्यपाल ने BPSC चेयरमैन को बुलाया
इस बीच, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि राज्यपाल ने आयोग के चेयरमैन, पटना डीएम और एसपी को मिलने के लिए बुलाया है.
'वर्दी वालों से डरने वाला नहीं हूं' - PK
प्रशांत किशोर ने कहा है कि जिस किसी ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. कई लोगों पर प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है, हम लोग भी पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी वर्दी वाले या फिर कुर्ता पजामा वाले से डरने वाला नहीं हूं. मैं अंतिम दम तक छात्रों की लड़ाई लडूंगा. मैं गांधी मैदान से भागा नहीं. पुलिस ने बर्बरता तरीके से लाठीचार्ज किया.
''जब तक प्रशांत किशोर वहां खड़ा था तब तक लाठी चार्ज नहीं हुआ. जैसे ही मैं वहां से हट गया तो मेरे हटने के 45 मिनट बाद लाठी चार्ज किया गया. लाठीचार्ज के मामले को हम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग में ले जाएंगे.'' - प्रशांत किशोर, नेता, जनसुराज
भोजपुर में AISA का प्रदर्शन
इस बीच, पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भोजपुर में रेलवे स्टेशन पर इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा द्वारा पैसेंजर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्र संगठन ने बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करने और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया.
सांसद पप्पू यादव पहुंचे राजभवन
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव राजभवन पहुंचे हैं. यहां राज्यपाल से मुलाकात कर लाठीचार्ज के बारे में जानकारी दी. प्रशांत किशोर पर भी पप्पू यादव ने निशाना साधा.
लाठीचार्ज के बाद भी पटना में डटे BPSC अभ्यर्थी
पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 18 जनवरी से छात्र डटे हुए हैं. 13 से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र री एग्जाम की मांग पर अड़े है.
पटना में AISA का मार्च
राजधानी पटना में बीपीएससी छात्रों का आंदोलन जारी है. इस बीच छात्र संगठन AISA जीपीओ गोलंबर के बार मार्च करेगा.
BPSC छात्रों के सपोर्ट में प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने एक्स अकाउंट पर लिखा- "बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया. परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है. भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है."
रविवार को क्या हुआ था?
रविवार को प्रशांत किशोर के नेृतृत्व में छात्र गांधी मैदान में प्रदर्शन के बाद सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे. इसी दौरान जेपी गोलंबर के पास छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की और वाटन कैनन का इस्तेमाल किया. इसी के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया गया है.
क्या है छात्रों की मांग?
छात्रों की मांग है कि सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए. इसी मांग को लेकर पिछले 10 से 12 दिनों से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरभंगा में संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोका
दरभंगा में AISA-RYA के साथ युवा राजद कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा राजद के महानगर राकेश नायक ने कहा कि नीतीश कुमार अभ्यर्थियों की आवाजों का दमन कर रही है. शिक्षा माफियाओं के द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी कर उनके भविष्य के साथ खेलवाड़ करते हैं.
पटना: बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से बिहार में बवाल मचा है. रविवार को पटना में प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया है. AISA-RYA और युवा राजद की ओर से चक्का जाम किया गया है. बता दें कि अभ्यर्थी 13 दिसंबर को आयोजित बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. परीक्षा के दिन बापू केंद्र पर प्रश्न पत्र देर से मिलने के आरोप में छात्रों ने परीक्षा बहिष्कार कर दिया था. आयोग ने उस केंद्र की परीक्षा रद्द कर 4 जनवरी को कराने का फैसला किया. बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन से जुड़ी हर लेटेस्ट जानकारी यहां पढ़ें.
LIVE FEED
क्या BPSC रद्द होगी परीक्षा?
वहीं राज्यपाल के बुलावे पर बीपीएससी चेयरमैन परमार रवि मनुभाई राजभवन पहुंचे और उनसे मुलाकात की. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि क्या बीपीएससी परीक्षा रद्द होगी?
राज्यपाल ने BPSC चेयरमैन को बुलाया
इस बीच, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. राज्यपाल से मुलाकात के बाद सांसद ने कहा कि राज्यपाल ने आयोग के चेयरमैन, पटना डीएम और एसपी को मिलने के लिए बुलाया है.
'वर्दी वालों से डरने वाला नहीं हूं' - PK
प्रशांत किशोर ने कहा है कि जिस किसी ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. कई लोगों पर प्राथमिकी की दर्ज कराई गई है, हम लोग भी पुलिस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं किसी वर्दी वाले या फिर कुर्ता पजामा वाले से डरने वाला नहीं हूं. मैं अंतिम दम तक छात्रों की लड़ाई लडूंगा. मैं गांधी मैदान से भागा नहीं. पुलिस ने बर्बरता तरीके से लाठीचार्ज किया.
''जब तक प्रशांत किशोर वहां खड़ा था तब तक लाठी चार्ज नहीं हुआ. जैसे ही मैं वहां से हट गया तो मेरे हटने के 45 मिनट बाद लाठी चार्ज किया गया. लाठीचार्ज के मामले को हम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग में ले जाएंगे.'' - प्रशांत किशोर, नेता, जनसुराज
भोजपुर में AISA का प्रदर्शन
इस बीच, पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भोजपुर में रेलवे स्टेशन पर इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा द्वारा पैसेंजर ट्रेन को रोककर विरोध प्रदर्शन किया गया. छात्र संगठन ने बीपीएससी 70 वीं पीटी परीक्षा रद्द करने और छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध किया.
सांसद पप्पू यादव पहुंचे राजभवन
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव राजभवन पहुंचे हैं. यहां राज्यपाल से मुलाकात कर लाठीचार्ज के बारे में जानकारी दी. प्रशांत किशोर पर भी पप्पू यादव ने निशाना साधा.
लाठीचार्ज के बाद भी पटना में डटे BPSC अभ्यर्थी
पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 18 जनवरी से छात्र डटे हुए हैं. 13 से भूख हड़ताल पर बैठे छात्र री एग्जाम की मांग पर अड़े है.
पटना में AISA का मार्च
राजधानी पटना में बीपीएससी छात्रों का आंदोलन जारी है. इस बीच छात्र संगठन AISA जीपीओ गोलंबर के बार मार्च करेगा.
BPSC छात्रों के सपोर्ट में प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने एक्स अकाउंट पर लिखा- "बिहार में तीन दिन के अंदर दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार किया गया. परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है लेकिन भ्रष्टाचार रोकने की जगह छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठी चार्ज करना अमानवीय है. भाजपा का डबल इंजन युवाओं पर डबल अत्याचार का प्रतीक बन गया है."
रविवार को क्या हुआ था?
रविवार को प्रशांत किशोर के नेृतृत्व में छात्र गांधी मैदान में प्रदर्शन के बाद सीएम हाउस का घेराव करने जा रहे थे. इसी दौरान जेपी गोलंबर के पास छात्रों पर पुलिस ने लाठी चार्ज की और वाटन कैनन का इस्तेमाल किया. इसी के खिलाफ बिहार बंद का ऐलान किया गया है.
क्या है छात्रों की मांग?
छात्रों की मांग है कि सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए. इसी मांग को लेकर पिछले 10 से 12 दिनों से अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं.
दरभंगा में संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोका
दरभंगा में AISA-RYA के साथ युवा राजद कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. दरभंगा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने दरभंगा से दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रोक दिया. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवा राजद के महानगर राकेश नायक ने कहा कि नीतीश कुमार अभ्यर्थियों की आवाजों का दमन कर रही है. शिक्षा माफियाओं के द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी कर उनके भविष्य के साथ खेलवाड़ करते हैं.