इस बीच छात्र डाकबंगला तक पहुंच गए है. यहां से बैरिकेडिंग तोड़कर CM हाउस की तरफ बढ़ गए है. इन छात्रों के साथ लेफ्ट और कांग्रेस कार्यकर्ता भी है.
BPSC परीक्षा रद्द करने की मांग, पप्पू यादव का प्रदर्शन, धरने पर बैठे प्रशांत किशोर - BPSC STUDENTS PROTEST
Published : Jan 3, 2025, 9:10 AM IST
|Updated : Jan 3, 2025, 2:56 PM IST
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन गांधी मैदान में आमरण अनशन जारी है. दूसरी ओर पप्पू यादव शुक्रवार को बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है. पप्पू यादव समर्थकों ने कई जगह बस और ट्रेन रोकी है. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग की जा रही है. इसको लेकर पिछले 15 दिनों से बिहार में बवाल मचा हुआ है. पटना में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हो चुका है. एक ओर प्रशांत किशोर तो दूसरी ओर पप्पू यादव छात्रों के समर्थन में हैं, लेकिन पप्पू यादव प्रशांत किशोर का विरोध कर रहे हैं. पप्पू यादव का आरोप है कि प्रशांत किशोर ने छात्रों पर लाठी चलवायी.
LIVE FEED
बैरिकेडिंग तोड़ी, मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े छात्र
माले विधायक का छात्रों का समर्थन
वहीं पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि, 17 दिन से आंदोलन चल रहा है लेकिन अगर सरकार होती तो 17 सेकेंड तो निकाला गया होता. कई तरह के सबूत दिखाए जा चुके है कि बीपीएससी में अनियमितता हुई है. इसलिए सरकार को पूरी परीक्षा रद्द करनी चाहिए. लेकिन सरकार की तरफ से लाठी चार्ज हो रहा है. हम सीएम आवास तक जाना चाहते है और इस गूंगी बहरी सरकार को युवाओं के मुद्दों से अवगत कराना चाहते है.
अजीत कुशवाहा भी छात्रों के बीच पहुंचे
इधर माले विधायक अजीत कुशवाहा भी भी छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ''पेपर लीक सिर्फ पटना में नहीं हुआ है. यह लोकतंत्र विरोधी कदम है. मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाना है. मुख्यमंत्री जी के पास अपनी बात रखेंगे. यहां प्रशासन और सरकार हर आंदोलन को लाठी के बल पर रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन इतिहास गवाह है, जब जब बिहार की जनता को रोकने की कोशिश की गई है, हमेशा लाठी और गोली का जवाब आंदोलन ने दिया है.''
सचिवालय हॉल्ट से निकले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार जहां से सुनेगी वहां तक जा रहे हैं. इसलिए इनकम टैक्स गोलंबर तक सड़क जाम करने पहुंच रहे है. इधर, पप्पू यादव के समर्थकों ने कहा कि कल 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा बाधित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के पास जाकर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर री एग्जामिनेशन लेकर रहेंगे.
परीक्षा केंद्र के बाहर आत्मदाह करेंगे- मनीष यादव
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि कल परीक्षा केंद्र के बाहर जाकर वहां आत्मदाह करेंगे, कल की परीक्षा हर हाल में प्रभावित की जाएगी.
मुज़फ्फरपुर- बरौनी हाइवे पर सड़क जाम
बीपीएसी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थकों ने मुज़फ़्फ़रपुर के खबरा शिव मंदिर के समीप मुज़फ्फरपुर- बरौनी हाइवे पर सड़क जाम कर दिया है. युवा शक्ति के बैनर तले नेताओ ने किया प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनो तरफ सड़क पर गाड़ियों की लगी कतार गई है.
लखीसराय में बाईपास मुख्य मार्ग जाम
लखीसराय जिले में पप्पू यादव का समर्थक ने बाईपास मुख्य मार्ग को किया जाम और उग्र प्रदर्शन कर बीपीएससी परीक्षा लेने की कर रहे है मांग.
भोजपुर में आरा-सासाराम हाइवे पर आगजनी
भोजपुर में बीपीएसी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव समर्थकों ने आरा के धोभी घटवा मोड़ के पास आरा-सासाराम हाइवे पर आगजनी की. युवा शक्ति के बैनर तले छात्र नेताओ ने प्रदर्शन किया. यहां जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे- पप्पू यादव
बीपीएससी अभ्यर्थी के समर्थन पप्पू यादव ने कहा कि, ''हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. हर कीमत पर कल की परीक्षा रुकेगा. लगातार लड़ाई जारी रहेगी. लड़ते-लड़ते लड़ेंगे, लड़ते-लड़ते मरेंगे. जब तक पेपर लीक घोटाला बिहार और देश में बंद नहीं होगा अकेला पप्पू यादव नीट के मुद्दों पर लड़ा, बीपीएससी, यूपीएससी लड़ेगा. पूरे देश की जनता चाहती है कि आने वाले भविष्य के बच्चों की जिंदगी सुरक्षित हो. जब किसान आंदोलन 9 महीने चल सकता है तो ये आंदोलन क्यों नहीं?.''
पूर्णिया में भी हंगामा, री-एग्जाम की मांग
70वीं बीपीएससी परीक्षा के रीएग्जाम की मांग को लेकर पूर्णिया में भी पप्पू यादव समर्थक सड़क पर उतरे. पूर्णिया में छात्र युवा शक्ति ने एनएच, एसएच और रेल चक्का जाम किया है,
गया में मानपुर-वजीरगंज मुख्य सड़क मार्ग जाम
गया में पप्पू यादव के समर्थकों ने मानपुर-वजीरगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है. साथ ही, बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
बिहार चक्का जाम: पटना में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार में चक्का किया जा रहा है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पटना के सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेनों का रोका जा रहा है. हालांकि सुबह 9 बजे तक पप्पू यादव नहीं पहुंचे थे. ट्रेनों को 5 मिनट के लिए रोका जा रहा है फिर आगे बढ़ने दिया जा रहा है. तीन पैसेंजर ट्रेन और एक संपूर्ण क्रांति ट्रेन को थोड़े समय के लिए प्रभावित किया गया है.
प्रशांत किशोर के अनशन में बढ़ने लगी अभ्यर्थियों की भीड़
प्रशांत किशोर के अनशन में बढ़ने छात्रों की भीड़ बढ़ने लगी है. सुबह से ही छात्र प्रशांस किशोर के साथ अनशन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में दो दिनों से आमरण अनशन पर हैं.
बिहार के युवाओं को न्याय मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा: जन सुराज
प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर हैं. जन सुराज ने सोशल मीडिया से जानकारी दी है कि "बिहार के युवाओं को न्याय मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा." बता दें कि बीपीएससी परीक्षार्थी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं.
-
बिहार के युवाओं को न्याय मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।#PrashantKishor #BPSCReExamForAll pic.twitter.com/DC8bpu80tB
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 3, 2025
दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हैं प्रशांत किशोर
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर दूसरे दिन आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. कहा कि सरकार अभ्यर्थियों से बात करने के बदले लाठी चलाती है. बिहार में पिछले 10 साल से युवाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है. इसी के खिलाफ यह अनशन है. पिछले 15 दिनों से धरना और अनशन जारी है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार अभ्यर्थियों से मिलना भी सही नहीं समझे. मांग नहीं मानी जा रही है इसलिए हमलोग अब अनशन पर बैठे हैं.
-
लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वालों के खिलाफ आमरण अनशन। pic.twitter.com/CSkTsI4v0g
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 3, 2025
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में BCI, मनन मिश्रा बोले-छात्रों की मांगों पर विचार करे सरकार
इधर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह राज्य सभा के सांसद वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाना सही नहीं था. उन्होंने कहा कि इसके बजाय राज्य सरकार को विद्यार्थियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.
"विद्यार्थियों पर लाठी या आंसू गैस का उपयोग गलत है. उनकी आवाजों को बंद करने की जगह उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार कर समस्यायों का निदान राज्य सरकार को करना चाहिए." -मनन कुमार मिश्रा, राज्यसभा सांसद, सह वरीय अधिवक्ता
मनन मिश्रा ने कहा है कि वे स्वयं भी भाजपा के सांसद होने के नाते सरकार के अंग हैं. वे स्वयं भी हरेक स्तर पर बात कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे. वास्तव में यह मामला राज्य सरकार से संबंधित है. परन्तु आवश्यकता हुई तो माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मिल कर इस मसले को सुलझाने का आग्रह करेंगे. श्री मिश्र ने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से भी शांति और संयम बरतने का आग्रह किया है.
सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकेंगे पप्पू यादव
बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर पप्पू यादव चक्का जाम कर रहे हैं. सुबह 8:30 बजे पप्पू यादव सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकने की बात कही थी. पप्पू यादव पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं. शुक्रवार को दूसरे दिन गांधी मैदान में आमरण अनशन जारी है. दूसरी ओर पप्पू यादव शुक्रवार को बिहार में चक्का जाम का ऐलान किया है. पप्पू यादव समर्थकों ने कई जगह बस और ट्रेन रोकी है. बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर फिर से कराने की मांग की जा रही है. इसको लेकर पिछले 15 दिनों से बिहार में बवाल मचा हुआ है. पटना में अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज भी हो चुका है. एक ओर प्रशांत किशोर तो दूसरी ओर पप्पू यादव छात्रों के समर्थन में हैं, लेकिन पप्पू यादव प्रशांत किशोर का विरोध कर रहे हैं. पप्पू यादव का आरोप है कि प्रशांत किशोर ने छात्रों पर लाठी चलवायी.
LIVE FEED
बैरिकेडिंग तोड़ी, मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े छात्र
इस बीच छात्र डाकबंगला तक पहुंच गए है. यहां से बैरिकेडिंग तोड़कर CM हाउस की तरफ बढ़ गए है. इन छात्रों के साथ लेफ्ट और कांग्रेस कार्यकर्ता भी है.
माले विधायक का छात्रों का समर्थन
वहीं पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि, 17 दिन से आंदोलन चल रहा है लेकिन अगर सरकार होती तो 17 सेकेंड तो निकाला गया होता. कई तरह के सबूत दिखाए जा चुके है कि बीपीएससी में अनियमितता हुई है. इसलिए सरकार को पूरी परीक्षा रद्द करनी चाहिए. लेकिन सरकार की तरफ से लाठी चार्ज हो रहा है. हम सीएम आवास तक जाना चाहते है और इस गूंगी बहरी सरकार को युवाओं के मुद्दों से अवगत कराना चाहते है.
अजीत कुशवाहा भी छात्रों के बीच पहुंचे
इधर माले विधायक अजीत कुशवाहा भी भी छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ''पेपर लीक सिर्फ पटना में नहीं हुआ है. यह लोकतंत्र विरोधी कदम है. मुख्यमंत्री आवास की तरफ जाना है. मुख्यमंत्री जी के पास अपनी बात रखेंगे. यहां प्रशासन और सरकार हर आंदोलन को लाठी के बल पर रोकने की कोशिश कर रही है. लेकिन इतिहास गवाह है, जब जब बिहार की जनता को रोकने की कोशिश की गई है, हमेशा लाठी और गोली का जवाब आंदोलन ने दिया है.''
सचिवालय हॉल्ट से निकले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने कहा कि सरकार जहां से सुनेगी वहां तक जा रहे हैं. इसलिए इनकम टैक्स गोलंबर तक सड़क जाम करने पहुंच रहे है. इधर, पप्पू यादव के समर्थकों ने कहा कि कल 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा बाधित की जाएगी. परीक्षा केंद्रों के पास जाकर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर री एग्जामिनेशन लेकर रहेंगे.
परीक्षा केंद्र के बाहर आत्मदाह करेंगे- मनीष यादव
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि कल परीक्षा केंद्र के बाहर जाकर वहां आत्मदाह करेंगे, कल की परीक्षा हर हाल में प्रभावित की जाएगी.
मुज़फ्फरपुर- बरौनी हाइवे पर सड़क जाम
बीपीएसी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव के समर्थकों ने मुज़फ़्फ़रपुर के खबरा शिव मंदिर के समीप मुज़फ्फरपुर- बरौनी हाइवे पर सड़क जाम कर दिया है. युवा शक्ति के बैनर तले नेताओ ने किया प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनो तरफ सड़क पर गाड़ियों की लगी कतार गई है.
लखीसराय में बाईपास मुख्य मार्ग जाम
लखीसराय जिले में पप्पू यादव का समर्थक ने बाईपास मुख्य मार्ग को किया जाम और उग्र प्रदर्शन कर बीपीएससी परीक्षा लेने की कर रहे है मांग.
भोजपुर में आरा-सासाराम हाइवे पर आगजनी
भोजपुर में बीपीएसी छात्रों के समर्थन में पप्पू यादव समर्थकों ने आरा के धोभी घटवा मोड़ के पास आरा-सासाराम हाइवे पर आगजनी की. युवा शक्ति के बैनर तले छात्र नेताओ ने प्रदर्शन किया. यहां जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.
सुप्रीम कोर्ट जाएंगे- पप्पू यादव
बीपीएससी अभ्यर्थी के समर्थन पप्पू यादव ने कहा कि, ''हम सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे. हर कीमत पर कल की परीक्षा रुकेगा. लगातार लड़ाई जारी रहेगी. लड़ते-लड़ते लड़ेंगे, लड़ते-लड़ते मरेंगे. जब तक पेपर लीक घोटाला बिहार और देश में बंद नहीं होगा अकेला पप्पू यादव नीट के मुद्दों पर लड़ा, बीपीएससी, यूपीएससी लड़ेगा. पूरे देश की जनता चाहती है कि आने वाले भविष्य के बच्चों की जिंदगी सुरक्षित हो. जब किसान आंदोलन 9 महीने चल सकता है तो ये आंदोलन क्यों नहीं?.''
पूर्णिया में भी हंगामा, री-एग्जाम की मांग
70वीं बीपीएससी परीक्षा के रीएग्जाम की मांग को लेकर पूर्णिया में भी पप्पू यादव समर्थक सड़क पर उतरे. पूर्णिया में छात्र युवा शक्ति ने एनएच, एसएच और रेल चक्का जाम किया है,
गया में मानपुर-वजीरगंज मुख्य सड़क मार्ग जाम
गया में पप्पू यादव के समर्थकों ने मानपुर-वजीरगंज मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर दिया है. साथ ही, बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
बिहार चक्का जाम: पटना में प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार में चक्का किया जा रहा है. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में पटना के सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेनों का रोका जा रहा है. हालांकि सुबह 9 बजे तक पप्पू यादव नहीं पहुंचे थे. ट्रेनों को 5 मिनट के लिए रोका जा रहा है फिर आगे बढ़ने दिया जा रहा है. तीन पैसेंजर ट्रेन और एक संपूर्ण क्रांति ट्रेन को थोड़े समय के लिए प्रभावित किया गया है.
प्रशांत किशोर के अनशन में बढ़ने लगी अभ्यर्थियों की भीड़
प्रशांत किशोर के अनशन में बढ़ने छात्रों की भीड़ बढ़ने लगी है. सुबह से ही छात्र प्रशांस किशोर के साथ अनशन के लिए पहुंच रहे हैं. प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में दो दिनों से आमरण अनशन पर हैं.
बिहार के युवाओं को न्याय मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा: जन सुराज
प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर हैं. जन सुराज ने सोशल मीडिया से जानकारी दी है कि "बिहार के युवाओं को न्याय मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा." बता दें कि बीपीएससी परीक्षार्थी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं.
-
बिहार के युवाओं को न्याय मिलने तक आमरण अनशन जारी रहेगा।#PrashantKishor #BPSCReExamForAll pic.twitter.com/DC8bpu80tB
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 3, 2025
दूसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे हैं प्रशांत किशोर
बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में प्रशांत किशोर दूसरे दिन आमरण अनशन पर डटे हुए हैं. कहा कि सरकार अभ्यर्थियों से बात करने के बदले लाठी चलाती है. बिहार में पिछले 10 साल से युवाओं के खिलाफ अन्याय हो रहा है. इसी के खिलाफ यह अनशन है. पिछले 15 दिनों से धरना और अनशन जारी है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार अभ्यर्थियों से मिलना भी सही नहीं समझे. मांग नहीं मानी जा रही है इसलिए हमलोग अब अनशन पर बैठे हैं.
-
लोकतंत्र की जननी बिहार को लाठीतंत्र बनाने वालों के खिलाफ आमरण अनशन। pic.twitter.com/CSkTsI4v0g
— Jan Suraaj (@jansuraajonline) January 3, 2025
BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में BCI, मनन मिश्रा बोले-छात्रों की मांगों पर विचार करे सरकार
इधर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह राज्य सभा के सांसद वरीय अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा विगत 13 दिसंबर को आयोजित 70 वीं संयुक्त प्राथमिक परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाना सही नहीं था. उन्होंने कहा कि इसके बजाय राज्य सरकार को विद्यार्थियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए.
"विद्यार्थियों पर लाठी या आंसू गैस का उपयोग गलत है. उनकी आवाजों को बंद करने की जगह उनकी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार कर समस्यायों का निदान राज्य सरकार को करना चाहिए." -मनन कुमार मिश्रा, राज्यसभा सांसद, सह वरीय अधिवक्ता
मनन मिश्रा ने कहा है कि वे स्वयं भी भाजपा के सांसद होने के नाते सरकार के अंग हैं. वे स्वयं भी हरेक स्तर पर बात कर समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे. वास्तव में यह मामला राज्य सरकार से संबंधित है. परन्तु आवश्यकता हुई तो माननीय केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से मिल कर इस मसले को सुलझाने का आग्रह करेंगे. श्री मिश्र ने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों से भी शांति और संयम बरतने का आग्रह किया है.
सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकेंगे पप्पू यादव
बीपीएससी अभ्यर्थियों के मुद्दे पर पप्पू यादव चक्का जाम कर रहे हैं. सुबह 8:30 बजे पप्पू यादव सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोकने की बात कही थी. पप्पू यादव पूरे बिहार में चक्का जाम करने का ऐलान किया है.