मुंबई: साल 2025 आ गया है और स्काई फोर्स पहले महीने की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. अक्षय कुमार, वीर पहारिया और सारा अली खान की लीड रोल वाली फिल्म का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. देशभक्ति से भरपूर फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. ऐतिहासिक भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर बनी फिल्म स्काई फोर्स में अक्षय कुमार और वीर पहारिया लीड रोल में हैं.
भारत की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है फिल्म
ट्रेलर में भारत के पहले और सबसे खतरनाक हवाई हमले पर आधारित एक मनोरंजक कहानी पेश की गई है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ हमला करने की तैयारी कर रहे भारतीय वायु सेना के संघर्ष को दिखाया गया है. दमदार डायलॉग और देशभक्ति से भरपूर म्यूजिक के साथ सैनिकों की बहादुरी और देशभक्ति को उजागर करने वाली कहानी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. फिल्म में सारा अली खान वीर की ऑन-स्क्रीन वाइफ का रोल प्ले कर रही हैं. जो कहानी में इमोशनल अटेचमेंट जोड़ती है. वहीं वीर पहारिया इस फिल्म से अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
नेटिजन्स को पसंद आया ट्रेलर
नेटिजन्स को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और सब ट्रेलर पर अपना रिस्पॉन्स दे रहे हैं. एक ने लिखा, 'जब अक्षय सर ने कहा कि दूसरा गाल नेता दिखाते हैं हम फौजी नहींस, मेरे रोंगटे खड़े हो गए'. एक ने लिखा, 'अक्षय सर बैक टू सिनेमा'. एक ने कमेंट किया, 'वाह क्या ट्रेलर है 50 करोड़ लोड हो रहा है'. एक ने लिखा, 'एनजीएल तनिष्क बागची का म्यूजिक कमाल का है'.
स्काई फोर्स एक अनकही सच्ची कहानी है जो पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले में शामिल सभी जवानों की बहादुरी, भावना और देशभक्ति को दर्शाती है. अक्षय कुमार ने ट्रेलर रिलीज करते हुए कैप्शन लिखा, 'इस गणतंत्र दिवस पर एक वीर बलिदान की अनकही कहानी देखें, भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले की कहानी. मिशन स्काईफोर्स सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2025 को.
संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित, स्काई फोर्स का निर्माण दिनेश विजन, अमर कौशिक और ज्योति देशपांडे ने किया है. यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है, जो गणतंत्र दिवस वीकेंड पर आएगी.