हजारीबाग: बरकट्ठा प्रखंड के कई ऐसे गांव हैं, जो अज्ञात बीमारी की चपेट में है. अज्ञात बीमारी में शामिल लोगों की संख्या 500 से अधिक बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, बरकट्ठा उत्तरी पंचायत के तेली टोला और डाकडीह में सबसे अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. यहां रहने वाले लोगों में इस बात को लेकर भय है कि आखिर कौन सा वायरस गांव में पहुंच गया है, जिससे लोग संक्रमित हो रहे हैं.
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सबसे पहले पैर में दर्द शुरू होता है और धीरे-धीरे पूरे बदन में असहनीय पीड़ा होने लगती है. इतना ही नहीं तेज बुखार भी आना शुरू हो जाता है. आलम यह है कि धीरे-धीरे शरीर इतना कमजोर पड़ जाता है कि उठने की भी हिम्मत खत्म हो जाती है. पूरे बदन में जलन जैसा आभास होता है. गांव की मुखिया भी इस संक्रमण से पीड़ित है.
मुखिया ने बताया कि इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी गई है. लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी कहा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से यह समस्या गांव में देखने को मिल रही है. पहले तो ऐसा लगा कि एक या दो लोग ही बीमार हैं. जब धीरे-धीरे पूरा बस्ती बीमार होने लगा तो लगा कि कोई संक्रमण है, जो गांव में पहुंच गई है.