वैशाली: उत्तर बिहार का इतिहास महिलाओं की आजादी, उनको मिले लोकतांत्रिक मूल्यों और अधिकारों की गाथाओं से भरा-पूरा है. लेकिन, पुरुषों की तुलना में इलाके से महिलाओं को संसद में प्रतिनिधित्व करने का कम ही मौका मिला है. हालांकि वैशाली लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने सबसे ज्यादा महिलाओं को आगे बढ़ाया है, यहां से अब तक 4 महिलाएं संसद भवन तक पहुंच चुकी हैं.
वैशाली से बन चुकी हैं 4 महिला संसद: अब तक के चुनावों में अभी तक उत्तर बिहार और वैशाली से 8 महिलाए संसद पहुंची हैं. वैशाली संसदीय क्षेत्र की बात करें तो यहां से सर्वाधिक महिलाओं को सांसद बनाने का गौरव हासिल है. 8 में से 4 महिला सांसद इसी क्षेत्र से चुनकर लोकसभा तक पहुंची हैं.
वैशाली की जनता ने इन महिलाओं को जिताया:वर्ष 1962 में पहली बार मुजफ्फरपुर नार्थ-वेस्ट (1977 के बाद से शिवहर) लोकसभा क्षेत्र से रामदुलारी सिन्हा सांसद चुनी गई थी. उनको कांग्रेस ने टिकट दिया था. वे दोबारा 1980 और 1984 में इसी सीट से निर्वाचित हुई. लगभग 25 साल बाद शिवहर को फिर से महिला सांसद तब मिली, जब भाजपा के टिकट पर रमा देवी जीतीं. रमा देवी लगातार तीन बार 2009, 2014 और 2019 में सांसद चुनी गई. हालांकि, उनका संसदीय सफर मोतिहारी से 1998 में जीत के साथ शुरू हुआ था. उन्होंने राजद के टिकट पर राधामोहन सिंह को हराया था.