भरतपुर: जिले के बयाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव और भरतपुर शहर के रहने वाले चार लोग अपने बेटों को पढ़ा लिखाकर कृषि अधिकारी बनाने का सपना देख रहे थे. लेकिन मंगलवार को नियति ने एक ही झटके में न केवल सभी के सपने चकनाचूर कर दिए, बल्कि चार घरों के चिराग भी बुझा दिए. जिले के बयाना क्षेत्र के तीन और भरतपुर शहर के एक युवक की उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. चारों युवक बाइक पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे. सभी छात्र बीएससी एग्रीकल्चर के विद्यार्थी थे.
एक बाइक से जा रहे थे कॉलेज: जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के बयाना तहसील के गांव नगला मढ़पुरिया निवासी रितेश, गांव शेरगढ़ निवासी मुकुल, भरतपुर निवासी चेतन और बयाना के पठानपाड़ा निवासी रामकेश मथुरा के गिर्राज महाराज कॉलेज के बीएससी एग्रीकल्चर के सेकंड ईयर के स्टूडेंट थे. चारों मित्र थे, इसलिए एक ही बाइक से हर दिन कॉलेज आते जाते थे.
पढ़ें:हादसों का दिन : कहीं चीख, कहीं खौफ और खत्म हो गईं 14 जिंदगियां...50 से अधिक घायल
मंगलवार को भी चारों दोस्त एक ही बाइक से कॉलेज के लिए निकले, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. परिजनों को लगा कि हर दिन की तरह बेटे आज भी शाम को वापस घर लौट आएंगे लेकिन दोपहर बाद चारों छात्रों के परिजनों को उनके बेटों की मौत की खबर मिली. बेटों की मौत की सूचना मिलते ही घरों में हाहाकार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।