हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चिल्ड्रन पार्क निर्माण में ₹3 लाख की धांधली पर जांच टीम ने किया निरीक्षण, मनरेगा मजदूरों के बयान किए कलमबंद - SCAM IN CHILDREN PARK PROJECT

ग्राम पंचायत बल्ह में चिल्ड्रन पार्क के कार्य में अनियमितताएं बरतने की शिकायत पर विभाग की गठित टीम के सदस्यों ने जांच पड़ताल की.

चिल्ड्रन पार्क निर्माण में धांधली
चिल्ड्रन पार्क निर्माण में धांधली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 18, 2024, 10:18 PM IST

हमीरपुर:ग्राम पंचायत बल्ह में तीन लाख रुपये खर्च कर बनाए गए चिल्ड्रन पार्क के कार्य में अनियमितताएं बरतने की शिकायत पर शुक्रवार को विभाग की गठित टीम के सदस्यों ने जांच पड़ताल की. विभागीय टीम के सदस्यों में पंचायत इंस्पेक्टर राकेश शर्मा की अगुवाई में टीम सदस्य जेई विनोद कुमार, पंचायत सब-इंस्पेक्टर संगीता शर्मा ने राजकीय माध्यमिक स्कूल बल्ह के प्रांगण में बनाए गए चिल्ड्रन पार्क को लेकर तीन लाख रुपये के धांधली के मामले को लेकर मौके का मुआयना किया.

इस दौरान उन्होंने चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया. इससे पहले विभागीय टीम ने दोपहर तक पंचायत घर में शिकायतकर्ताओं और मनरेगा मजदूरों के बयान भी कलमबंद किए. वहीं, वॉर्ड नंबर-2 में होडानाला के कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की भी जांच की.बता दें कि ग्राम पंचायत बल्ह में स्कूल के प्रांगण में पंचायत ने 23 जुलाई 2023 को चिल्ड्रन पार्क बनाने के लिए काम शुरू किया था लेकिन आज तक स्कूल प्रांगण में चिल्ड्रन पार्क नहीं बन पाया है.

वहीं, कागजों में काम को पूरा बताया गया है. चिल्ड्रन पार्क के नाम पर मौके पर बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले ही उपायुक्त हमीरपुर को लिखित शिकायत सौंपी थी और पंचायत में हो रही धांधलियों के बारे में जांच की मांग की थी. इसी के चलते शुक्रवार को दिन भर जांच टीम के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर गहनता से जांच की.

वहीं, इस बारे में BDO किशोरी का कहना है कि ग्राम पंचायत बल्ह में ग्रामीणों द्वारा चिल्ड्रन पार्क को लेकर लिखित शिकायत की गई थी जिसके चलते विकासखंड हमीरपुर की टीम ने पंचायत में जाकर कामों की पड़ताल की और इसकी जल्द रिपोर्ट बनाने की बात कही.

ये भी पढ़ें:खाई में गिरी पिकअप बन गई आग का 'गोला', दो लोग थे सवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details