बेंगलुरु: बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में गुरुवार को आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों मृतक बिहार के रहने वाले थे.
हादसा मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में हुआ. बताया जाता है कि निर्माणाधीन इमारत में लगी आग के बाद नहीं भाग पाने से दोनों मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में बिहार के उदय और रोशन शामिल हैं, जो बढ़ई और पेंटर का काम करते थे.
पुलिस ने बताया कि मूल रूप से मांड्या का रहने वाला सतीश सीगेहल्ली के शिवानी ग्रीन्स लेआउट में तीन मंजिला इमारत का निर्माण कर रहा था. लगभग बनकर तैयार हो चुकी इस इमारत में पेंटिंग और लकड़ी का काम बाकी था. हमेशा की तरह आज सुबह करीब 6 मजदूर काम कर रहे थे.
इसी दौरान अचानक आग लग गई. सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने आग बुझाने में सफलता पाई. दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे एक मजदूर को बचाया. पुलिस ने बताया कि बाद में जब वे अंदर गए तो दोनों मजदूरों के शव मिले.
सिलेंडर में विस्फोट नहीं हुआ: आग बुझाने के बाद वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारी किशोर ने बताया कि सुंकदकट्टे अग्निशमन केंद्र को आज सुबह करीब 11.10 बजे आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद राजाजीनगर और पीन्या अग्निशमन केंद्रों से अतिरिक्त गाड़ियां बुलाई गईं और आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. इमारत में फंसे एक मजदूर को ऑपरेशन के दौरान बचा लिया गया. उन्होंने बताया कि जब हम अंदर गए तो दूसरी और तीसरी मंजिल के कमरों में दो लोगों के शव मिले.
किशोर ने बताया कि मजदूर मौके पर खाना बना रहे थे और मौके पर एक छोटा सिलेंडर मिला. लेकिन उसमें विस्फोट नहीं हुआ. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- गुजरात: सूरत में खुले मैनहोल में गिरा दो साल का बच्चा, 23 घंटे से लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी