राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सियाराम जी के 27वें पाटोत्सव का हुआ शंखनाद, महंतों ने की राम दरबार की महाआरती - Siyaram Ji Patotsav in Jaipur - SIYARAM JI PATOTSAV IN JAIPUR

जयपुर के खोले के हनुमान मंदिर के शिखर पर स्थित सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव का शंखनाद हुआ. सियाराम जी का सरयू और पुष्कर सहित अन्य तीर्थ स्थलों के जल और 108 औषधियों से अभिषेक हुआ.

Siyaram Ji Patotsav in Jaipur
सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 9, 2024, 10:46 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 11:10 PM IST

सियाराम जी का 27वां पाटोत्सव (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्राकृतिक वादियों के बीच शहर के सबसे बड़े खोले के हनुमान जी मंदिर में रविवार से आराध्य श्री सियाराम जी के 11 दिवसीय 27वें पाटोत्सव का शंखनाद हुआ. मंदिर के शिखर पर विराजित सियाराम जी का सरयू और पुष्कर सहित अन्य तीर्थ स्थलों के जल और 108 औषधियों से अभिषेक हुआ. यज्ञ की आहुतियों के साथ ही श्रीराम के उच्चारण से मंदिर प्रांगण पूरी तरह से गुंजायमान रहा.

श्री खोले के हनुमान मंदिर के शिखर पर स्थित सियाराम जी के 27वां पाटोत्सव भक्तजन, संत-महंतों की ओर से महाआरती से शुरू हुआ. श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि संत-महंतों के सान्निध्य में कई कार्यक्रम हुए. सुबह 108 औषधि द्रव्यों से मंत्रोच्चारण के साथ महाअभिषेक, वेद पाठ, वाल्मिकी रामायण का अखण्ड पारायण शुरू हुआ. इसके साथ ही षोडशोपचार पूजन, अभिषेक के बाद संतों की अगुवाई में महाआरती हुई. इसके बाद संत-महंत सम्मान आशीर्वचन कार्यक्रम हुआ. इसके साथ ही सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, गौरांग महाप्रभु सत्संग मण्डल के राधामोहन नानूवाला के सानिध्य में भजन संकीर्तन और बधाई गायन की प्रस्तुति हुई.

पढ़ें:खोले के हनुमान जी मनाएंगे अपने आराध्य का पाटोत्सव, सरयू और पुष्कर के जल से होगा अभिषेक - Patotsav in Jaipur

बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 11 दिन का पाटोत्सव हो रहा है. ताकि भक्तों का जुड़ाव धर्म और आध्यात्म के प्रति ज्यादा से ज्यादा हो. इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी उत्सवों में शिरकत करेंगे. मंदिर परिसर में विशेष सजावट की गई है. आगामी दिनों में वेदमाता, गंगामाता, अन्नपूर्णा माता का पाटोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा. रोजाना सामूहिक सुंदरकाण्ड और भजन गायन होंगे.

पढ़ें:प्राचीन रामचंद्र जी मंदिर का 131वां पाटोत्सव: ठाकुर जी के कसा पारम्परिक साफा और तलवार - Ramchandra ji Mandir Patotsav

इस दौरान त्रिवेणी धाम, हनोता धाम, जोतड़ा बाबा, मनोहरदास जी, सीयाराम दास जी, राम किशोर जी (हरि सिंह), सुदर्शनाचार्य, राघवेन्द्राचार्य, श्री पंचमुखी, श्री गणेशजी, श्री लाडली जी, श्री बारीका बाग, श्री अयोध्या दास, श्री काले हनुमानजी, बड़े भय्या, नहर के गणेशजी, ताड़केश्वर जी, शनिदेव मंदिर, सूरजपोल नृसिंह जी, लक्ष्मीनारायण मंदिर और गोनेर महाराज सहित संत-मंहत मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 9, 2024, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details