राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एमपी के मुरैना से हुई दलित हत्याकांड के आरोपी की गिरफ्तारी, जानें पूरा मामला - Dholpur Police Action

Dholpur Dalit murder case, धौलपुर के धौंन्धे का पुरा गांव में साल 2008 में हुए दलित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से गिरफ्तार किया. सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.

DHOLPUR POLICE ACTION
DHOLPUR POLICE ACTION

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 7:08 AM IST

धौलपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अपराधी और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश और धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा इस अभियान का निर्देशन कर रहे हैं. अभियान के तहत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. इसी कड़ी में सोने का गुर्जा थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की. धौंन्धे का पुरा गांव में वर्ष 2008 में हुए दलित हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुड्डू उर्फ श्रीकृष्ण ठाकुर को पुलिस ने मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से गिरफ्तार किया है.

लगातार ठिकाने बदल रहा था आरोपी : बाड़ी सर्किल ऑफिसर एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार ने बताया कि धौंन्धे का पुरा गांव में वर्ष 2008 में एक दलित हत्याकांड सामने आया था. हत्याकांड का मुख्य आरोपी रेवई निवासी 56 वर्षीय गुड्डू उर्फ श्रीकृष्ण पुत्र रामबाबू ठाकुर तभी से ही फरार चल रहा था. आरोपी लंबे समय से पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रहा था. लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था. उन्होंने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गुड्डू मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सिहोनिया परमार का पुरा गांव में छुपा हुआ है. इस पर सोने का गुर्जा थाना एसएचओ भीम सिंह के नेतृत्व टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर 20,000 रुपए के इनामी आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-धौलपुर पुलिस की कार्रवाई: एक महीने में 28 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर 46 अवैध हथियार किए बरामद - Dholpur police action

उन्होंने आगे बताया कि आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. इस कार्रवाई में सोने का गुर्जा थाने के कांस्टेबल हजारी और गजेन्द्र की अहम भूमिका रही है

ABOUT THE AUTHOR

...view details