गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में स्प्रिट बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तस्करों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गोपालगंज से 1 करोड़ रुपये का स्प्रिट बरामद:दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर शराब माफियाओं के मंसूबे पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामले की बात करें तो कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बलथरी चेकपोस्ट पर एक ट्रक को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो तलाशी के दौरान 20 हजार लीटर स्प्रिट बरामद किया गया. बरामद स्प्रीट की कीमत एक करोड़ रुपए आंकी जा रही रही है.
शराब माफिया समेत तीन तस्कर गिरफ्तार: वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया गया और उनकी निशानदेही पर एक अन्य तस्कर को रक्सौल, मोतिहारी से पकड़ा गया. शराब माफिया समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सभी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.