बिहार

bihar

ETV Bharat / state

क्रिकेट खेलने के दौरान गोली मारकर गंभीर कर देने की घटना के आरोपित दो अपराधी गिरफ्तार - डेल्हा थाना क्षेत्र

गया में क्रिकेट खेलने के दौरान गोली बारी के मामले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 48 घंटे में इन दोनों अपराधियों को पुलिस ने दबोचा है. पढ़ें पूरी खबर-

क्रिकेट खेलने के दौरान मारी थी गोली
क्रिकेट खेलने के दौरान मारी थी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 20, 2024, 10:41 PM IST

गया : बिहार के गया में क्रिकेट खेलने के दौरान गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर देने की घटना में दो आरोपितों को पुलिस की टीम में गिरफ्तार कर लिया है. बीते 19 फरवरी को यह घटना हुई थी. घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम ने घटना के 48 घंटे में 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा की भी बरामदगी कर ली है.

क्रिकेट खेलने के दौरान मारी थी गोली : जानकारी के अनुसार डेल्हा थाना क्षेत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय के मैदान में युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी क्रम में दो अपराधी पहुंचे और एक युवक को गाली गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से उस पर गोली चला दी. गोली लगने से युवक घायल हो गया था. इस मामले को लेकर डेल्हा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वहीं, घटना की जानकारी के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही थी.

दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार: घटना के बाद गठित टीम संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में रघु कुमार और टकला पासवान शामिल है. दोनों डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ले के रहने वाले हैं. गिरफ्तारी के बाद इन दोनों ने स्वीकार किया है कि पुराने विवाद को लेकर गोली मारने की घटना इनके द्वारा की गई थी.

प्रयुक्त देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद: वहीं, पुलिस की टीम ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस की भी बरामद कर लिया है. इस संबंध में गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि बीते 19 फरवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक को गोली मारने की घटना हुई थी. गंभीर रूप से युवक घायल हुआ था. इस घटना का पुलिस ने 48 घंटे में खुलासा कर लिया है. संलिप्त दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

''डेल्हा थाना अंतर्गत बैरागी मोहल्ले के रहने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के द्वारा बीते 19 फरवरी को क्रिकेट खेलने के दौरान एक युवक को गोली मारने की घटना की गई थी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. दोनों अपराधियों ने घटना में संलिप्तता स्वीकारी है. वहीं, रघु कुमार के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई हो रही है.'' - प्रेरणा कुमार, सिटी एसपी, गया

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details