हैदराबाद: बॉलीवुड एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान आज 24 दिसंबर को अपनी पत्नी शूरा खान के साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मना रहे हैं. अरबाज ने इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की और अपनी लेडी लव को शादी की सालगिरह की बधाई दी है.
मंगलवार को अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर शूरा के साथ कुछ अनसीन तस्वीरें शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी एनिवर्सरी माय लव शूरा. आप हमारी जिंदगी में जो खुशी, आनंद और हंसी लेकर आती हैं, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. डेटिंग का एक साल और फिर शादी का एक साल, और ऐसा लगता है जैसे मैं आपको हमेशा से जानता हूं. आपके बिना शर्त प्यार, समर्थन और देखभाल के लिए शुक्रिया'.
वहीं, शूरा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अरबाज के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'हैप्पी एनिवर्सरी अरबाज. माय लव, तुम्हारे साथ हर दिन एक ब्लेसिंग की तरह लगता है. तुम मेरे सेफ जोन हो, मेरी सबसे बड़ी खुशी हो, और मेरे लाइफ का सबसे अच्छा हिस्सा हो. मैं तुम्हारे प्यार, तुम्हारी ताकत और जिस तरह से तुम हर पल को इतना खास बनाते हो, उसके लिए बहुत आभारी हूं. तुम मेरी दुनिया को रोशलन करते हो. यहां हंसी, प्यार और यादगार पलों के कई और साल हैं. तुम जैसे हो वैसे रहने के लिए शुक्रिया'.
अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से एक निजी समारोह में शादी की, जिसमें सलमान खान, रवीना टंडन समेत कई बी-टाउन सेलेब्स शामिल हुए थे. वायरल हुई तस्वीर में अरबाज के बेटे अरहान भी न्यूली वेड कपल के साथ पोज देते नजर आए. अरहान की मां मलाइका अरोड़ा इस शादी में मौजूद नहीं थीं.
अरबाज खान और शूरा खान की मुलाकात उनकी नई फिल्म पटना शुक्ला के सेट पर हुई थी . एक्टर ने पहले मलाइका अरोड़ा से शादी की थी. दोनों ने मार्च 2016 में अलग होने का फैसला किया. शादी के 19 साल बाद 11 मई, 2017 को आधिकारिक रूप से तलाक ले लिया.
अरबाज की दूसरी पत्नी शूरा के बारे में बात करें तो शूरा के इंस्टाग्राम हैंडल के अनुसार, शूरा एक बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट हैं और उन्होंने रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा थडानी के साथ मिलकर काम किया है.