राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से 14 साल के किशोर की मौत, मानसिक रूप से था बीमार - Teenager died after hit by train - TEENAGER DIED AFTER HIT BY TRAIN

डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा खास गांव में एक 14 साल का किशोर ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे किशोर की मौत हो गई. मृतक के पिता का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था और बिना बताए अचानक निकल जाता था.

Teenager died after hit by train
ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत (ETV Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 7:51 PM IST

डूंगरपुर.जिले के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा खास गांव में एक 14 साल के किशोर की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई. मृतक के पिता का कहना है कि किशोर मानसिक रूप से बीमार था औश्र बिना बताए घर से निकल गया था. वह चित्तौड़गढ़ से असारवा जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया. मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

सदर थाना हेड कांस्टेबल पोपटलाल ने बताया कि दिनेश कुमार कटारा पुत्र भेमा कटारा निवासी माथुगामडा खास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. इसलिए वह डूंगरपुर मजदूरी करने के लिए गया था. उसकी पत्नी कांता और 14 वर्षीय बेटा महेंद्र कुमार घर पर थे. इस दौरान बेटा महेंद्र अचानक घर से निकल गया. घर से दूर रेलवे की पटरियों से गुजर रहा था. इस दौरान चित्तौड़गढ़ से असारवा (गुजरात) की तरफ जा रही ट्रेन ने उसे चपेट में ले लिया.

पढ़ें:ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत, गाय को बचाने के लिए चढ़ी थी रेलवे ट्रैक पर

इससे महेंद्र कुमार के शरीर पर कई जगह चोटें आई और लहूलुहान होकर घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए. डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. घटना को लेकर पिता ने बताया की उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार था और बिना बताए ही अचानक निकल जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details