मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया) : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को जमकर लताड़ लगाई है. ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत 159 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में था. ऐसे समय में पंत ने एक खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा दिया. पंत के इस शॉट को देखकर कमेंट्री कर रहे गावस्कर आगबबूला हो गए.
ऋषभ पंत खराब शॉट खेलकर हुए आउट
भारत की पहली पारी के 56वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की तीसरी गेंद पर पंत ने लैप शॉट लगाने की कोशिश की. लेकिन, उनके पेट पर गेंद लगी और ऐसा लग रहा था कि उन्हें दर्द हो रहा है. वह उठे लेकिन उन्हें जरा भी एहसास नहीं हुआ कि पैट कमिंस ने पारंपरिक और रिवर्स लैप शॉट दोनों के लिए डीप फाइन-लेग पर एक फील्डर और डीप थर्ड मैन पर एक फील्डर रखा था.
सुनील गावस्कर ने लाइव कमेंट्री में लगाई लताड़
मुश्किल परिस्थितियों में फंसी अपनी टीम की परवाह किए बिना, पंत ने अगली गेंद पर एक बार फिर लैप शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन अतिरिक्त उछाल के कारण गेंद बल्ले के ऊपरी किनारा लेकर थर्ड मैन के पास चला गई और लियोन ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की. पंत के इस बेवकूफी भरे शॉट को देखकर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर उनपर भड़क गए और लाइव कमेंट्री में उन्हें खरी खोटी सुनाई.