ETV Bharat / state

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: मनीष सिसोदिया व संदीप दीक्षित समेत ये दिग्गज आज करेंगे नामांकन - DELHI ELECTION 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2025, 11:03 AM IST

Updated : Jan 16, 2025, 1:14 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों को मैदान में तो उतार रही हैं, वहीं नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. साथ ही पार्टियां लोगों को अपनी तरफ करने के लिए लगातार घोषणाएं भी कर रही हैं. बुधवार को अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा सहित कई बड़े नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. वहीं गुरुवार को संदीप दीक्षित, हरीश खुराना व अन्य नेता नामांकन कर सकते हैं.

LIVE FEED

1:06 PM, 16 Jan 2025 (IST)

राजकुमार आनंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद ने आज पटेल नगर विधान सभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ता साथ थे. राजकुमार आनंद ने कहा कि उन्होंने पहले भी काम किया है और आगे भी पटेल नगर विधान सभा के लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं. बीते वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले राजकुमार आनंद आम आदमी पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे और लोकसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव हारने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. इस बार बीजेपी ने उन्हें पटेल नगर से प्रत्याशी बनाया है. इनका राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प है.

भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद
भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद (ETV Bharat)

12:53 PM, 16 Jan 2025 (IST)

सैफ अली खान पर हमले पर मनोज तिवारी बोले-परिवार के संपर्क में हूं

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे पता चला कि किसी चोर ने उन पर हमला किया और इस वजह से वह घायल हो गए. सबसे पहले मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं. वह हमारे देश के बहुत अच्छे कलाकार हैं. मैं करीना से बात करूंगा. मैं पहले से ही परिवार के संपर्क में हूं.

12:49 PM, 16 Jan 2025 (IST)

करावल नगर से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली के करावल नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता में एक अद्भुत उत्साह है. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में भगवा लहराएगा और करावल नगर में एक भव्य विजय भाजपा की होगी. हम पानी, बिजली, टूटी सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे..अरविंद केजरीवाल ने 5 साल पहले कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न करूं तो मुझे वोट नहीं दीजिएगा. दिल्ली की जनता उनकी इस बात का पूरा पालन करेगी.

12:15 PM, 16 Jan 2025 (IST)

नामांकन से पहले सौरभ भारद्वाज ने की पूजा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने नामांकन पर जाने से पहले शिव मंदिर में पूजा अर्चना की.

11:36 AM, 16 Jan 2025 (IST)

नामांकन से पहले हरीश खुराना ने की पूजा

दिल्ली के मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा कि मैं आज नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. लोगों में जो जोश है, वो दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार जा रही है और भाजपा आ रही है.

11:15 AM, 16 Jan 2025 (IST)

केजरीवाल के खिलाफ लोगों में नाराजगी

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि AAP के खिलाफ और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लोगों में निराशा है, नाराजगी है. 10 साल आपने सिर्फ बातें की. कुछ जगह नफरत की तरफ वो नाराजगी मुझे लोगों की बातों में देखने को मिली. कांग्रेस में लोगों को विकल्प दिख रहा है. लोग आज कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं.

11:05 AM, 16 Jan 2025 (IST)

मनजिंदर सिंह सिरसा आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन

दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बहुत खुशी है कि मुझे राजैरी गार्डन में लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है. दिल्ली में लोगों का मन बन चुका है. वे अरविंद केजरीवाल के बहानों से ऊब चुके हैं, उनके भ्रष्टाचार से ऊब चुके हैं. दिल्ली को उन्होंने गंदगी का ढेर बना दिया है. लोग बदलाव चाहते हैं.

10:05 AM, 16 Jan 2025 (IST)

सांसद बांसुरी स्वराज ने हरीश खुराना को दी शुभकामनाएं

मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना के नामांकन पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, मैं बड़े भाई हरीश खुराना को शुभकामनाएं देती हूं जो आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. दिल्ली झूठे वादों से थक चुकी है. दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है वे भाजपा की सरकार चाहते हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी का बहाना नहीं चाहिए, मैं लोगों से 5 फरवरी को कमल का बटन दबाने की अपील करती हूं.

9:56 AM, 16 Jan 2025 (IST)

संदीप दीक्षित व हरीश खुराना करेंगे नामांकन

दिल्ली में मोती नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना और नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित नामांकन करेंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. जहां विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों को मैदान में तो उतार रही हैं, वहीं नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है. साथ ही पार्टियां लोगों को अपनी तरफ करने के लिए लगातार घोषणाएं भी कर रही हैं. बुधवार को अरविंद केजरीवाल, प्रवेश वर्मा सहित कई बड़े नेताओं ने नामांकन दाखिल किया. वहीं गुरुवार को संदीप दीक्षित, हरीश खुराना व अन्य नेता नामांकन कर सकते हैं.

LIVE FEED

1:06 PM, 16 Jan 2025 (IST)

राजकुमार आनंद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद ने आज पटेल नगर विधान सभा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ता साथ थे. राजकुमार आनंद ने कहा कि उन्होंने पहले भी काम किया है और आगे भी पटेल नगर विधान सभा के लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं. बीते वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले राजकुमार आनंद आम आदमी पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे और लोकसभा चुनाव लड़ा था. चुनाव हारने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गए. इस बार बीजेपी ने उन्हें पटेल नगर से प्रत्याशी बनाया है. इनका राजनीतिक सफर काफी दिलचस्प है.

भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद
भाजपा के उम्मीदवार राजकुमार आनंद (ETV Bharat)

12:53 PM, 16 Jan 2025 (IST)

सैफ अली खान पर हमले पर मनोज तिवारी बोले-परिवार के संपर्क में हूं

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे पता चला कि किसी चोर ने उन पर हमला किया और इस वजह से वह घायल हो गए. सबसे पहले मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं. वह हमारे देश के बहुत अच्छे कलाकार हैं. मैं करीना से बात करूंगा. मैं पहले से ही परिवार के संपर्क में हूं.

12:49 PM, 16 Jan 2025 (IST)

करावल नगर से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर बोला हमला

दिल्ली के करावल नगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं और जनता में एक अद्भुत उत्साह है. 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा में भगवा लहराएगा और करावल नगर में एक भव्य विजय भाजपा की होगी. हम पानी, बिजली, टूटी सड़क जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे..अरविंद केजरीवाल ने 5 साल पहले कहा था कि अगर मैं यमुना साफ न करूं तो मुझे वोट नहीं दीजिएगा. दिल्ली की जनता उनकी इस बात का पूरा पालन करेगी.

12:15 PM, 16 Jan 2025 (IST)

नामांकन से पहले सौरभ भारद्वाज ने की पूजा

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने नामांकन पर जाने से पहले शिव मंदिर में पूजा अर्चना की.

11:36 AM, 16 Jan 2025 (IST)

नामांकन से पहले हरीश खुराना ने की पूजा

दिल्ली के मोती नगर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हरीश खुराना ने कहा कि मैं आज नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं. लोगों में जो जोश है, वो दिखाता है कि अरविंद केजरीवाल की सरकार जा रही है और भाजपा आ रही है.

11:15 AM, 16 Jan 2025 (IST)

केजरीवाल के खिलाफ लोगों में नाराजगी

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि AAP के खिलाफ और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ लोगों में निराशा है, नाराजगी है. 10 साल आपने सिर्फ बातें की. कुछ जगह नफरत की तरफ वो नाराजगी मुझे लोगों की बातों में देखने को मिली. कांग्रेस में लोगों को विकल्प दिख रहा है. लोग आज कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं.

11:05 AM, 16 Jan 2025 (IST)

मनजिंदर सिंह सिरसा आज दाखिल करेंगे अपना नामांकन

दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि बहुत खुशी है कि मुझे राजैरी गार्डन में लोगों का बड़ा समर्थन मिल रहा है. दिल्ली में लोगों का मन बन चुका है. वे अरविंद केजरीवाल के बहानों से ऊब चुके हैं, उनके भ्रष्टाचार से ऊब चुके हैं. दिल्ली को उन्होंने गंदगी का ढेर बना दिया है. लोग बदलाव चाहते हैं.

10:05 AM, 16 Jan 2025 (IST)

सांसद बांसुरी स्वराज ने हरीश खुराना को दी शुभकामनाएं

मोती नगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हरीश खुराना के नामांकन पर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, मैं बड़े भाई हरीश खुराना को शुभकामनाएं देती हूं जो आज अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. दिल्ली झूठे वादों से थक चुकी है. दिल्ली की जनता बदलाव चाहती है वे भाजपा की सरकार चाहते हैं, उन्हें आम आदमी पार्टी का बहाना नहीं चाहिए, मैं लोगों से 5 फरवरी को कमल का बटन दबाने की अपील करती हूं.

9:56 AM, 16 Jan 2025 (IST)

संदीप दीक्षित व हरीश खुराना करेंगे नामांकन

दिल्ली में मोती नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना और नई दिल्ली सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित नामांकन करेंगे.

Last Updated : Jan 16, 2025, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.