नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. उन्होंने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. चुनाव आयोग में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे में अरविंद केजरीवाल ने अपनी संपत्ति से संबंधित पूर्ण जानकारी दी है. चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे के मुताबिक अरविंद केजरीवाल के पास पचास हजार रुपए की नकदी है. अरविंद केजरीवाल के पास कुल चल संपत्ति 3.46 लाख की है. उनकी अचल संपत्ति 1.7 करोड़ रुपये की है. हलफनामे से यह भी पता चला है कि केजरीवाल के पास कोई घर या कार नहीं है. हलफनामे के अनुसार, केजरीवाल के बैंक खातों में कुल 2.96 लाख रुपए जमा हैं.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे में आय का साधन, विधायक से मिलने वाले वेतन को बताया है. उनके पास कर और घर नहीं है. 2020 में चुनाव आयोग में दाखिल किए गए हलफनामे में केजरीवाल ने कुल अचल संपत्ति 1.77 करोड़ बताई थी. जबकि चल संपत्ति 9.95 लाख थी. 2020 की तुलना में 2024 में केजरीवाल की कुल संपत्ति घट गई है. केजरीवाल पर कुल 14 मामले दर्ज है.
इनकम टैक्स रिटर्न में दर्शाई गई आय
- 2023-24: 7 लाख 21 हजार 530 रुपए
- 2022-23: 1 लाख 67 हजार 66 रुपए
- 2021-22: 1 लाख 62 हजार 976 रुपए
- 2020-21: 44 लाख 90 हजार 640 रुपए
- 2019-20: 1 लाख 57 हजार 823 रुपए
चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में अरविंद केजरीवाल ने पत्नी सुनीता केजरीवाल की संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है. सुनीता केजरीवाल के पास 42 हज़ार रुपए की नकदी है. उनकी कुल चल संपत्ति 1 करोड़ 89 हजार 655 रुपए है, जिसमें 26.24 लाख के म्यूचुअल फंड, बैंक और पीपीएफ खातों में जमा रकम और एक कार शामिल है. सुनीता केजरीवाल की कुल अचल संपत्ति 1.5 करोड़ है. उनके पास कुल 320 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये हलफनामे में बताई गई है. साथ ही 92 हजार कीमत की एक किलो चांदी है. पति-पत्नी को मिलाकर कुल संपत्ति 3.5 करोड़ से अधिक है.
दिल्ली चुनाव से संबंधित इन खबरों को भी पढ़ें:
दिल्ली की सीएम आतिशी कितनी अमीर!, खत्म हुआ नाम पर भी कन्फ्यूजन
आम आदमी पार्टी के टिकट पर कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने 14 जनवरी को नामांकन दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में मुख्यमंत्री आतिशी ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है. क्राउडफंडिंग के माध्यम से दिल्ली की जनता से चुनाव लड़ने के लिए फंड जुटा रही अतिशी लाखों की मालिक हैं. वहीं, चुनावी हलफनामे में आतिशी ने अपना पूरा नाम आतिशी मार्लेना बताया है. यहां पढ़े पूरी खबर...
रोहिणी विधानसभा सीट: BJP की हैट्रिक रोकने के लिए AAP ने चला दांव, इस बार बदल दिया प्रत्याशी
रोहिणी विधानसभा सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है, इस सीट पर भाजपा ने पिछली बार जीत दर्ज की थी, इस बार हैट्रिक की कोशिश रहेगी तो वहीं आम आदमी पार्टी इस बार इस सीट पर कब्जे की पूरी तैयारी में है. कांग्रेस काफी पीछे है. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रोहिणी सीट दिल्ली की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक है. रोहिणी सीट 2008 में परिसीमन आयोग द्वारा पुनर्गठन के बाद अस्तित्व में आई. यहां पढ़ें पूरी खबर