नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपनी चोट को लेकर एक बड़ी अपडेट दिया है. 31 वर्षीय दाएं हाथ के इस धाकड़ तेज गेंदबाज ने उन रिपोर्ट्स को खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है.
बुमराह ने 'बेड रेस्ट' वाली खबर को बताया फेक
अब इस रिपोर्ट को लेकर जसप्रीत बुमराह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे फर्जी खबर करार दिया है. बुमराह ने अपने ऑफिशियल एक्स एकाउंट पर हंसने वाले इमोजी के साथ पोस्ट किया, 'मुझे पता है कि फेक खबरें फैलाना आसान है, लेकिन इस खबर ने मुझे हंसाया. सोर्स अविश्वसनीय हैं'.
I know fake news is easy to spread but this made me laugh 😂. Sources unreliable 😂 https://t.co/nEizLdES2h
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) January 15, 2025
बुधवार को आई थी 'बेड रेस्ट' की खबर
बता दें कि, बुधवार को टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि बुमराह को घर पर आराम करने की सलाह दी गई है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी में उनके भाग लेने पर संदेह पैदा हो गया है, जो 19 फरवरी से शुरू होगी. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि बुमराह को बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में रिपोर्ट करना होगा, लेकिन उनके चेक-इन की तारीख की अभी पुष्टि नहीं की जा सकी है.
Jasprit Bumrah ke iss post ka kya matlab samjhe? Is there any hope for Champions Trophy and IPL? pic.twitter.com/BqurpTX4BR
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) January 15, 2025
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और निर्णायक टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं की, जिसके कारण भारत मैच के साथ-साथ सीरीज भी 1-3 से हार गया. बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल करते हुए कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त किए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.
He was devastating at times, so it's no surprise to see Jasprit Bumrah named the NRMA Insurance Player of the Series. #AUSvIND pic.twitter.com/7qFlYcjD2d
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 5, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर संशय बरकरार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बुमराह ने बेड रेस्ट वाली खबर को खारिज करते हुए फैंस को राहत दी है. इस खिताब के 12 साल के सूखे को खत्म करने के लिए बुमराह का भारत के लिए खेलना बेहद अहम है. उनकी चोट कितनी गंभीर है, वह आगामी आईसीसी इवेंट में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं ? इसे लेकर अभी संशय बरकरार है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि यह घातक गेंदबाजी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होगा.