हैदराबाद: सैफ अली खान के घर चोरी और एक्टर पर हमले के मामले ने फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मचा दिया है. चोर ने बीती आधी रात को सैफ अली खान के घर में सेंधमारी और जब पकड़ा गया तो एक्टर पर धारदार चाकू से हमला कर फरार हो गया. सैफ अली खान घर पर अकेले थे. वहीं करीना कपूर अपनी बेस्टी संग पार्टी में थी. इस हमले में छोटे नवाब की स्टार वाइफ करीना कपूर खान और दोनों बच्चे सेफ हैं. वहीं, सैफ अली खान बॉलीवुड के रईस एक्टर्स में से एक हैं. सैफ अली खान पूर्व क्रिकेट मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. ऐसे में चोर ने सैफ के घर चोरी की वारदात को अंजाम तो दिया, लेकिन पकड़ा गया. आइए जानते हैं आखिर कितनी संपत्ति के मालिक हैं सैफ अली खान.
सैफ अली खान का फिल्मी करियर
सैफ अली खान 90 के दशक से अब तक फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. सैफ ने फिल्म परंपरा (1993) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई थी. इसके बाद आशिक आवारा, पहला नशा, पहचान, इम्तिहान, ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, दिल तेरा दिवाना, कीमत, कच्चे धागे, आरजू, हम साथ-साथ हैं जैसी फिल्में 90 के दशक में रिलीज हुई थीं. इसके बाद साल 2001 में रिलीज हुई तीन दोस्तों की कहानी पर बेस्ड फिल्म दिल चाहता है ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
स्टार फैमिली बॉय हैं सैफ
बता दें, सैफ अली खान के पिता भले ही जाने-माने क्रिकेटर थे, लेकिन उनकी मां शर्मिला टैगोर गुजरे जमाने की हिट एक्ट्रेस थीं, जिनकी बदौलत सैफ अली खान फिल्म इंडस्ट्री में आए. आज सैफ, पत्नी करीना, मां शर्मिला, बहन सोहा अली खान और बहनोई कुणाल खेमू सभी फिल्मों में काम करते हैं. वहीं, सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह भी एक शानदार एक्ट्रेस रह चुकी हैं और बेटी सारा अली खान ने डेब्यू कर लिया है और बेटा इब्राहिम अली खान का डेब्यू बाकी है. वहीं, सैफ अली खान दूसरी शादी करीना कपूर से हुई और एक्टर अपने बड़े बेटे तैमूर अली खान को एक क्रिकेटर बनाना चाहते हैं.
सैफ अली खान जीरो कंट्रोवर्सी
सैफ अली खान जीरो कंट्रोवर्सी एक्टर हैं. सैफ अली खान की किसी भी एक्टर और पर्सनैलिटी से कोई विवाद सामने नहीं आया है. सैफ अपने परिवार और काम पर ही ध्यान देते हैं. सैफ अली खान के लिए एक्टिंग करना उनके लिए शौक है.
सैफ अली खान की नेटवर्थ
छोटे नवाब करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं, इसमें कोई शक नहीं है. सैफ अली खान एक लग्जरी लाइफ जीने में विश्वाश करते हैं. उनके पास लग्जरी और महंगी गाड़ियों का स्टॉक है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान की नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है. वहीं, उनकी कुल चल और अचल संपत्ति की कीमत 5000 करोड़ रुपये के आसपास है. सैफ अली खान 103 करोड़ रुपये के बंगले में रहते हैं और उनके पटौदी हाउस की कीमत 800 करोड़ रुपये है, जिसमें कई फिल्मों की शूटिंग हुई है. सैफ अली खान एक फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और टीवी विज्ञापनों से भी मोटी कमाई करते हैं. वहीं, करीना और सैफ की कुल नेटवर्थ 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा की है.