जमुई : आप अक्सर ही देखते होंगे, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों का उत्साह वर्धन करते रहते हैं. अगर किसी को असफलता भी हाथ लगती है, तो उसे मायूस नहीं होने देते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली में दिखा था, जिसकी बात श्रेयसी सिंह ने साझा की है.
'सभी का दिल जीत लिया' :पेरिस ओलंपिक से वापस लौटी शूटर श्रेयसी सिंह ने पीएम से हुई बातचीत को शेयर किया. उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी बातों से सभी का दिल जीत लिया. जो हारे भी थे, उन्हें भी अलग उर्जा मिली. उनकी नजर में कोई भी हारा नहीं था.
'हारकर नहीं सब सीखकर आए हैं' : श्रेयसी ने कहा कि, ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों से बातचीत में पीएम ने सबसे पहले पुछा था, आपलोगों में से हारकर कौन-कौन आऐ हैं? बहुत ऐसे एथलीट थे जो पदक जीतने से चूक गए थे, उनसब में मैं भी एक थी. हमलोग सकुचा गए. हालांकि हाथ उठाए तो प्रधानमंत्री ने तुरंत कहा, ''हमारे लिऐ कोई हारकर नहीं आया है, सब सीखकर आए हैं.''
''मैं दो प्रोफेशन में हूं. स्पोर्ट्स के साथ-साथ राजनीति से भी जुड़ी हूं, जब मैं बिहार में रहती हूं, तो लोग मुझे विधायक दीदी के नाम से पुकारते हैं. पीएम के सामने भी मेरे विधायक दीदी वाले निक नेम की चर्चा हुई थी.''- श्रेयसी सिंह, शूटर सह जमुई विधायक