दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रहमानुल्लाह गुरबाज ने तोड़ा सचिन-विराट का रिकॉर्ड, बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़कर रचा इतिहास - RAHMANULLAH GURBAZ

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक लगाकर अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज ने दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Rahmanullah Gurbaz
रहमानुल्लाह गुरबाज (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 12, 2024, 11:04 AM IST

शारजाह (यूएई) :अफगानिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने करियर का 8वां वनडे शतक जड़कर अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में जीत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी जीत ली. अपनी शतकीय पारी के साथ, अफगान बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड तोड़ दिए.

गुरबाज 8 वनडे शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 101 रनों की शानदार पारी के साथ, 22 साल और 349 दिन की उम्र में गुरबाज दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के बाद 8 वनडे शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. डी कॉक ने 22 साल और 312 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष और 357 दिन), विराट कोहली (23 वर्ष और 27 दिन) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (23 वर्ष और 280 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

इसके अलावा, उन्होंने 23 वर्ष की उम्र से पहले वनडे क्रिकेट में 8 शतक लगाकर सबसे अधिक वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. डी कॉक ने भी 23 वर्ष की उम्र से पहले आठ शतक लगाए थे.

अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीती
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर सीरीज के निर्णायक मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. महमूदुल्लाह (98) और मेहदी हसन मिराज (66) ने अर्धशतक जमाकर टीम को स्कोरबोर्ड पर 244/8 का स्कोर बनाने में मदद की. अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए 4 विकेट लिए.

245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज ने 101 रनों की पारी खेली और टीम को अंतिम ओवर में लक्ष्य हासिल करने में मदद की. अजमतुल्लाह उमरजई ने भी नाबाद 70 रनों की पारी खेली और दोनों की शानदार पारियों की बदौलत अपनी टीम ने जीत दर्ज की. यह अफगान टीम की लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीत थी, क्योंकि इससे पहले उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से और आयरलैंड को यूएई में 2-0 से हराया था.

23 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा वनडे शतक :-

  1. सचिन तेंदुलकर (भारत) – 8
  2. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका) – 8
  3. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 8
  4. विराट कोहली (भारत) – 7
  5. उपुल थरंगा (श्रीलंका) – 6
  6. बाबर आज़म (पाकिस्तान) – 6

8 वनडे शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज :-

  1. क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका): 22 साल, 312 दिन
  2. रहमानुल्लाह गुरबाज (अफ़गानिस्तान): 22 साल, 349 दिन
  3. सचिन तेंदुलकर (भारत): 22 साल, 357 दिन
  4. विराट कोहली (भारत): 23 साल, 27 दिन
  5. बाबर आजम (पाकिस्तान): 23 साल, 280 दिन

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details