शारजाह (यूएई) :अफगानिस्तान के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपने करियर का 8वां वनडे शतक जड़कर अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के निर्णायक मैच में जीत के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज भी जीत ली. अपनी शतकीय पारी के साथ, अफगान बल्लेबाज ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के वनडे रिकॉर्ड तोड़ दिए.
गुरबाज 8 वनडे शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 101 रनों की शानदार पारी के साथ, 22 साल और 349 दिन की उम्र में गुरबाज दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के बाद 8 वनडे शतक बनाने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. डी कॉक ने 22 साल और 312 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. वहीं, गुरबाज ने सचिन तेंदुलकर (22 वर्ष और 357 दिन), विराट कोहली (23 वर्ष और 27 दिन) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (23 वर्ष और 280 दिन) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
इसके अलावा, उन्होंने 23 वर्ष की उम्र से पहले वनडे क्रिकेट में 8 शतक लगाकर सबसे अधिक वनडे शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी की. डी कॉक ने भी 23 वर्ष की उम्र से पहले आठ शतक लगाए थे.
अफगानिस्तान ने लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीती
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर सीरीज के निर्णायक मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. महमूदुल्लाह (98) और मेहदी हसन मिराज (66) ने अर्धशतक जमाकर टीम को स्कोरबोर्ड पर 244/8 का स्कोर बनाने में मदद की. अजमतुल्लाह उमरजई ने अफगानिस्तान के लिए 4 विकेट लिए.