जोहानसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने अपनी टीम से अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मैच का बहिष्कार करने का आग्रह किया है. उनका कहना है कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने महिलाओं के खेल पर प्रतिबंध लगा रखा है जो आईसीसी के खेल में समानता के सिद्धांत के खिलाफ है.
दक्षिण अफ्रीका के खेल मंत्री ने क्या कहा?
खेल मंत्री गेटन मैकेंजी ने कहा, स्पष्ट रूप से कहें तो आईसीसी ने खेल में समानता के सिद्धांत को स्वीकार किया है और सदस्य देशों को पुरुष और महिला दोनों खिलाड़ियों को विकसित करना चाहिए लेकिन अफगानिस्तान के मामले में ऐसा नहीं है. जो यह दर्शाता है कि वहां खेल के प्रशासन में राजनीतिक हस्तक्षेप को बर्दाश्त किया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि खेल मंत्री के रूप में अंतिम निर्णय लेना मेरे लिए नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों का सम्मान करना चाहिए या नहीं.
मैकेंजी ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर लिखा, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, अन्य देशों के महासंघों और आईसीसी को इस बारे में सावधानी से सोचना होगा कि क्रिकेट का खेल दुनिया को क्या संदेश देना चाहता है, और खास तौर पर खेल में शामिल महिलाओं को. मुझे उम्मीद है कि क्रिकेट से जुड़े सभी लोग अफगानिस्तान की महिलाओं के साथ एकजुटता में दृढ़ रुख अपनाएंगे.
Mark your calendars, Mzansi! 🗓️
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) January 9, 2025
The Proteas are set to light up the ICC Champions Trophy in Pakistan, starting 21 Feb 2025! 🇿🇦🔥
It’s time to back our boys as they chase glory on the global stage. 🏆🏏🌍#WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Zi2Xq5bVLG
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 21 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी मुकाबले के ज़रिए अपने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों टीमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप बी में हैं. जबकि ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है.
इससे पहले इंग्लैंड के सांसदों ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से 26 फरवरी को लाहौर में खेले जाने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने का आह्वान किया था. हालांकि ईसीबी के अध्यक्ष ने इस अपील को खारिज कर दिया. लेकिन यूके के प्रधानमंत्री ने भी आईसीसी से अपने नियमों का पालन करने का आह्वान किया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी
पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार अफगानिस्तान आठ टीमों के टूर्नामेंट में खेलेगा. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन ऐसे स्थान होंगे जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने तमाम मैच दुबई में खेलेगा.