पटना : प्रो कबड्डी लीग 2024 के ऑक्शन का पहला दिन PKL 10 में पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी सचिन तंवर के नाम रहा. सचिन को तमिल थलाइवाज की टीम ने 2.15 करोड़ में खरीदा. बता दें कि सचिन के लिए पटना ने एफबीएम कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया. वहीं पटना पाइरेट्स ने डिफेंडर व राइट कॉर्नर शुभम शिंदे को 70 लाख में खरीदा. 59 लाख में गुरदीप और शर्मा जी का बेटा मीतू शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है.
कैसी होगी पटना की टीम.. कोच से सुनिए : ऑक्शन के पहले दिन पटना पाइरेट्स के कोच मुख्य कोच नरेंद्र कुमार रेढू ने कहा कि, ''हमारी टीम के पास यंग प्लेटर्स संदीप और सुधाकर है, जिन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. हमें उन पर भरोसा है. और भी नये खिलाड़ी है, ऑक्शन में नए रेडर पर हमारी नजर रहेगी.''
पटना की युवा टीम लेगी पंगा :हर बार की तरह पटना पाइरेट्स ने एक बार फिर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. मीतू शर्मा (रेडर) के अलावा टीम में देवंक दलाल (रेडर), प्रशांत कुमार राठी (डिफेंडर), दीपक सिंह (डिफेंडर), थियागराजन युवराज (डिफेंडर), गुरदीप सांगवान (डिफेंडर), जेंग-कून ली (रे़डर), हामिद मिरजई नदेर (डिफेंडर) को टीम में शामिल किया है.
गुरदीप बने पटना पाइरेट्स का हिस्सा : वहीं पटना पाइरेट्स ने युवा ऑलराउंडर गुरदीप पर बड़ा दांव लगाया है. गुरदीप सीजन 10 में यूपी योद्धा के साथ थे. यूपी ने प्रदर्शन के आधार पर उन्हें रिलीज कर दिया. गुरदीप ने अपने करियार में अब तक 60 मैच में 87 अंक हासिल किए है. पटना पाइरेट्स ने उन्हें 59 लाख में खरीदा है.
पटना को कप्तान की तलाश :हालांकि PKL 11 में पटना पाइरेट्स की टीम में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, जिसे कप्तान की जिम्मेदारी दी जाय. शुक्रवार को PKL Auction 2024 के दूसरे दिन इस बात पर रहेगी कि पटना क्या ऐसा कोई खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करता है, जो कप्तान की जिम्मेदारी संभाल सकें. इसलिए दूसरे दिन का ऑक्सन काफी अहम होने वाला है.