ETV Bharat / business

TRAI के आदेश के बाद Airtel ने दिया जोर का झटका, जानिए आप पर क्या होगा असर - AIRTEL REMOVE DATA BENEFITS

देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों को झटका दिया है. एयरटेल ने दो प्लान से डेटा हटा दिया है.

Airtel
एयरटेल (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 22, 2025, 12:34 PM IST

नई दिल्ली: TRAI के निर्देश के अनुसार एयरटेल बिना डेटा के वॉयस और एसएमएस सेवाओं के लिए विशेष रूप से टैरिफ प्लान लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. ट्राई ने वॉयस और एसएमएस सेवाओं के लिए विशेष रूप से अलग-अलग विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) अनिवार्य किए हैं.

एयरटेल ने अपने दो प्लान से डेटा बेनिफिट हटा दिया है. इसका मतलब है कि अब आपको इन दोनों प्लान में इंटरनेट नहीं मिलेगा. एयरटेल ने जिन दो प्लान से इंटरनेट बेनिफिट को हटाया है. उनकी कीमत 509 रुपये और 1999 रुपये है.

509 रुपये वाला प्लान
509 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉल और 900 SMS मिलते हैं, जिसकी वैधता 84 दिन या 3 महीने की है. अगर आपको डेटा की जरूरत है, तो 569 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 6GB डेटा और वही लाभ मिलते हैं.

1999 रुपये वाला प्लान
1999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉल और 3600 SMS मिलते हैं, जिसकी वैधता 365 दिन या 1 साल की है. इस प्लान में पहले 24GB डेटा शामिल था, लेकिन अब अगर आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत है, तो इसकी कीमत 2249 रुपये है.

कंपनी ने बताया कि SMS लिमिट खत्म होने के बाद, लोकल के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS चार्ज किया जाएगा. अन्य लाभों में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24|7 सर्किल मेंबरशिप और मुफ़्त हैलो ट्यून्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: TRAI के निर्देश के अनुसार एयरटेल बिना डेटा के वॉयस और एसएमएस सेवाओं के लिए विशेष रूप से टैरिफ प्लान लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है. ट्राई ने वॉयस और एसएमएस सेवाओं के लिए विशेष रूप से अलग-अलग विशेष टैरिफ वाउचर (एसटीवी) अनिवार्य किए हैं.

एयरटेल ने अपने दो प्लान से डेटा बेनिफिट हटा दिया है. इसका मतलब है कि अब आपको इन दोनों प्लान में इंटरनेट नहीं मिलेगा. एयरटेल ने जिन दो प्लान से इंटरनेट बेनिफिट को हटाया है. उनकी कीमत 509 रुपये और 1999 रुपये है.

509 रुपये वाला प्लान
509 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉल और 900 SMS मिलते हैं, जिसकी वैधता 84 दिन या 3 महीने की है. अगर आपको डेटा की जरूरत है, तो 569 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 6GB डेटा और वही लाभ मिलते हैं.

1999 रुपये वाला प्लान
1999 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड लोकल और रोमिंग कॉल और 3600 SMS मिलते हैं, जिसकी वैधता 365 दिन या 1 साल की है. इस प्लान में पहले 24GB डेटा शामिल था, लेकिन अब अगर आपको अतिरिक्त डेटा की जरूरत है, तो इसकी कीमत 2249 रुपये है.

कंपनी ने बताया कि SMS लिमिट खत्म होने के बाद, लोकल के लिए 1 रुपये और STD के लिए 1.5 रुपये प्रति SMS चार्ज किया जाएगा. अन्य लाभों में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24|7 सर्किल मेंबरशिप और मुफ़्त हैलो ट्यून्स शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.