इस्लामाबाद: भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं, टेररिस्ट संगठनों की शामत आई हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लाइन ऑफ कंट्रोल के पास आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के लॉन्च पैड कमांडर फारुख अंसारी की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. खबर के मुताबिक, उसके जनाजे में पाकिस्तानी सेना के कई बड़े अफसर शामिल हुए.
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है, सीमा के उस पार पाकिस्तान में कुछ मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके फारुख अंसारी जान से मार डाला. बाद में जांच हुई तो पता चला कि, मारा गया शख्स कुख्यात आतंकी फारुख अंसारी था. रिपोर्ट में कहा गया है कि, अंसारी आतंकियों के लॉन्चिंग पैड कोटली का लांचिंग कमांडर था. इस लॉन्चिंग पैड से आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के आतंकवादियों को ट्रेनिंग देकर भारत में अशांति फैलाने के लिए भेजा जाता था.
बता दें कि, सुरक्षा बलों ने रविवार को अफगानिस्तान से पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में घुसने की कोशिश कर रहे पांच संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया था. सेना के मीडिया विंग के अनुसार, प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) समूह के आतंकवादी रविवार तड़के अशांत प्रांत के झोब जिले में घुसपैठ करने की कोशिश करते समय मारे गए.
पाकिस्तान ने नियमित रूप से अफगानिस्तान तालिबान सरकार से टीटीपी आतंकवादी समूह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है, जिसे पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराती है.बता दें कि, सीमा पर लगातार झड़पों के कारण पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के बारामुल्ला में फिर से शुरू हुई, 2 आतंकवादी फंसे