दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ओलंपिक क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान टॉम क्रूज को पकड़कर चूमने लगी महिला, वीडियो हुआ वायरल - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Tom Cruise Kiss Controversy : पेरिस ओलंपिक 2024 में स्टंट करने के दौरान हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज को एक महिला ने पकड़कर चूम लिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो...

Tom Cruise
टॉम क्रूज (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 12, 2024, 2:33 PM IST

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 का भव्य क्लोजिंग सेरेमनी के साथ समापन हो गया है. 33वें ओलंपिक खेलों के समापन पर रविवार को पेरिस में एक शानदार सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस सेरेमनी में हॉलीवुड सेलिब्रिटी टॉम क्रूज ने एक नाटकीय स्टंट किया और स्टेड डी फ्रांस की छत से छलांग लगा दी.

टॉम क्रूज को देख बेकाबू हुई भीड़
दुनिया भर में मशहूर हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज अपनी फिल्मों में मौत को मात देने वाले स्टंट करने के लिए जाने जाते हैं, और उन्होंने क्लोजिंग सेरेमनी में भीड़ के सामने एक लाइव प्रदर्शन किया और जैसे ही वे खुली छत से नीचे उतरे, दर्शकों ने तालियां बजाईं. क्रूज के स्टेडियम में पहुंचते ही भीड़ उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेकाबू हो गई.

टॉम क्रूज को महिला ने पकड़कर चूमा
इस बीच एक अप्रत्याशित मोड़ तब आया जब सेल्फी लेने के दौरान एक महिला ने 62 वर्षीय एक्टर को पकड़ लिया और उनके गाल पर चूम लिया. इस समय एक्टर को भी असहज देखा गया लेकिन उन्होंने स्माइल के साथ इस स्थिति को संभाला. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, इसने सोशल मीडिया पर भारी विवाद खड़ा कर दिया क्योंकि कुछ यूजर्स ने इसे 'अनुचित व्यवहार' कहा. वहीं, कई यूजर्स ने कहा कि अगर भूमिकाएं बदल दी जातीं तो यह एक बड़ा विवाद होता.

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यह देखना बुरा होगा कि अगर भूमिकाएं बदल दी जातीं तो क्या होता'.

कोई महिला सेलिब्रिटी होती तो हंगामा मच जाता
एक और सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'ओलंपिक में काम करते समय टॉम क्रूज को चूमने पर जितने लोग हंस रहे हैं, वह घृणित है. अगर वह कोई महिला सेलिब्रिटी होती तो हंगामा मच जाता. उसे पसंद करें या न करें, ऐसा नहीं होना चाहिए था'.

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दर्शकों में सबसे खराब किस्म के लोग. निजी स्थान के प्रति बिलकुल भी सम्मान नहीं. अगर वह कोई पुरुष होता और कोई महिला होती तो लोग उसे जिंदा जलाने के लिए उसकी सारी जानकारी पहले ही खोज रहे होते'.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details