कटक (ओडिशा) : भारत और इंग्लैंड के बीच आज यहां बाराबती स्टेडियम, कटक में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. 3 मैचों की सीरीज के इस दूसरे महत्वपूर्ण मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एक बार फिर टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इंग्लैंड ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए हैं. वहीं, भारत भी प्लेइंग-11 में 2 बड़े बदलाव कर मैदान पर उतरा है. भारत सीरीज में अभी 1-0 से आगे है ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम इस मैच को नहीं जीत पाता है तो भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा.
वरुण चक्रवर्ती कर रहे वनडे डेब्यू
भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आज अपना वनडे डेब्यू कर रहे हैं. चक्रवर्ती ने हाल ही संपन्न हुई टी20 सीरीज में अंग्रेज बल्लेबाजों को अपनी उंगलियों के जादू में खूब फंसाया था और 5 मैचों 14 विकेट झटके थे. 33 वर्षीय यह खिलाड़ी आज के मैच में क्या कमाल कर पाता है यह देखना दिलचस्प होगा. स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के रेस्ट देकर वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है.
Debut 🧢 ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Varun Chakaravarthy will make his first appearance for #TeamIndia in an ODI ✨
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/TRah0L7gh9
विराट कोहली की प्लेइंग-11 में वापसी
नागपुर में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली के दाहिने घुटने में सूजन आ गई थी, जिसके कारण वह खेल नहीं पाए थे. लेकिन, अब वह ठीक हैं और दूसरे वनडे में भारत की प्लेइंग-11 में शामिल हैं. वहीं, डेब्यू मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करने वाले यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग-11 से ड्रॉप किया गया है.
🚨 VIRAT KOHLI IS BACK 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 9, 2025
- Kohli replaces Jaiswal and Varun replaces Kuldeep (rested). pic.twitter.com/j1mcSbSPVp
इंग्लैंड की टीम में 3 बड़े बदलाव
इंग्लैंड ने दूसरे वनडे के लिए अपनी टीम में 3 बड़े बदलाव किए हैं. टॉस के बाद कप्तान जोस बटलर ने बताया कि मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है. सीरीज में बने रहने के लिए इंग्लैंड के लिए इस मैच में जीत दर्ज करना बेहद जरूरी है.
Toss won ✅ Batting first 🏏
— England Cricket (@englandcricket) February 9, 2025
Three changes 🔁
Match Centre: https://t.co/r0q6CYKXNp
🇮🇳 #INDvENG 🏴 | #EnglandCricket pic.twitter.com/44pkZWbp19
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 :-
भारत की प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
Today's Playing XI 🙌
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
2️⃣ Changes for #TeamIndia
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5nTl3lsh4r
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 : फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद