पटना: बिहार में पहली बार राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में देश के 29 राज्यों से करीब 1000 खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में प्रतिभागियों एवं उनके साथ आने वाले अभिभावकों, प्रशिक्षकों एवं तकनीकी अधिकारियों समेत करीब ढाई से तीन हजार लोगो के आने की सूचना है.
कई आयुवर्ग के खिलाड़ी लेंगे भाग: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि खिलाड़ी और प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों के उपस्थिति को ध्यान में रखते हुए, इसका आयोजन ज्ञान भवन में करने का निर्णय लिया गया है. 6 फरवरी से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाला राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता बिहार के खिलाड़ियों के लिए उत्साहवर्धक होगा. प्रतियोगिता में अंडर 7, अंडर 9, अंडर 11, अंडर 13, अंडर 15 और अंडर 17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिका भाग लेंगी.
बिहार के खिलाड़ियों की बड़ी सहभागिता: सभी वर्गों समेत कुल 12 श्रेणियों में मुकाबला खेला जाएगा. इस प्रतियोगिता में पहली बार विभिन्न आयु वर्गों को मिलाकर करीब 250 खिलाड़ी बिहार से भाग लेंगे. खेल डीजी ने कहा कि ये निश्चय ही बिहार में शतरंज की बढ़ती हुई लोकप्रियता और राज्य में खेलों के विकास के लिए सरकार की ओर से उठाये गए कदम का फल है. प्रतियोगिता के आयोजन से करीब छह माह पहले बिहार स्कूल ऑफ चेस को स्थापित कर शतरंज को सभी से जोड़ने का मुहिम शुरू किया गया. जिसका परिणाम है कि आज इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों की इतनी बड़ी सहभागिता हो पा रही है.