नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नाइट सूट में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. रवि की नई पोस्ट ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है. अब फैंस भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के पूर्व कोच की प्रशंसा कर रहे हैं. शास्त्री ने एक्स पर तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'मैं आकर्षक हूं, मैं शरारती हूं, मैं साठ साल का हूं'.
रवि शास्त्री की तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, फैंस ने दिए अजीबो-गरीब रिएक्शन - Ravi Shastri - RAVI SHASTRI
रवि शास्त्री के कुछ फैंस उनको अचानक जन्मदिन की बधाई देने लग गए हैं. जबकि शास्त्री का जन्मद दिन 27 मई को होता है. दरअसल ये पूरा मामला शासत्री की एक तस्वीर के साथ शुरु हुआ.
Published : Apr 10, 2024, 1:18 PM IST
उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैंस ने लिखा, 'तब भी सुंदर, अब भी और भी सुंदर रवि शास्त्री हमेशा ऐसे ही रहो सर, गणपति बप्पा आप पर सदैव कृपा बनाए रखें. उनके कुछ फैंस तो आज उनकी जन्मतिथि को लेकर कंफ्यूज नजर आए और उन्हें आज ही जन्मदिन की बधाई देने लगे. हालाँकि रवि शास्त्री का जन्म 27 मई 1962 को हुआ था. आज उनका जन्मदिन नहीं हैं. एक्स पर एक यूजर ने लिखा, 'रवि शास्त्री की हॉटनेस पर पोस्ट देखकर दिन की शुरुआत करने का यह कोई तरीका है. दूसरे ने पूछा, 'क्या यह पूर्व क्रिकेटर के अकाउंट से है या अभिनेता के अकाउंट से है.
रवि शास्त्री अपनी शानदार कॉमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने भारत के लिए 1981 और 1992 के बीच टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेला है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के रूप में की, लेकिन अपने करियर के दौरान, वह एक बैटिंग ऑलराउंडर के रूप में उभर कर सामने आए. उन्होंने भारत के लिए कोच की भूमिका भी निभाई है.