नालंदा: बिहार के ऐतिहासिक शहर राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी ग्राउंड पर महिला एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. इसमें कई टीमे एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. आज भी तीन मैच खेले जाएंगे. जिसमें 6 देशों की टीम आमने सामने होगी. इनमें पहला मुकाबला 12:15 से कोरिया बनाम मलेशिया के बीच होगा.
मलेशिया को लगातार मिल रही मात: वहीं कोरिया ने अपना पहला मैच जापान से कड़ी टक्कर देते हुए बराबरी पर खत्म किया था. जबकि भारत के साथ दूसरे मैच में 3-2 के अंतर से मैच के अंतिम समय में रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उधर बात मलेशिया की करें तो उन्हें दोनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. पहले मुकाबले में भारत ने मलेशिया को 4-0 से रौंद दिया. वहीं चीन से दूसरे मुकाबले में 5-0 से करारी हार मिली.
चीन बनाम जापान के बीच मुकाबला: तीसरे मुकाबले के लिए कोरिया, मलेशिया के सामने हावी दिख रही है. अगर आज मलेशिया कोरिया से मैच हार जाती है, तो वह पहली टीम होगी जो महिला एशियाई चैंपियनशिप से बाहर हो जाएगी. वहीं दूसरा मुकाबला चीन बनाम जापान के बीच 2:30 बजे से खेला जाएगा. इस पूरे मुकाबले को देखा जाए तो चीन सभी 5 टीमों पर हावी है.
चीन का जबरदस्त प्रदर्शन: अपने पहले मुकाबले में चीन ने थाईलैंड को 15-0 के अंतर से रौंद दिया था. जबकि दूसरे मुकाबले में चीन ने मलेशिया को 5-0 से रौंदा था. इससे यह साफ है कि आज जापान बनाम चीन से होने वाले मुकाबले में चीन का पलड़ा भारी है. तीसरा और आखिरी मुकाबला जो भारत और थाईलैंड के बीच शाम 4:45 से खेला जाएगा.
भारत बनाम थाईलैंड का मुकाबला: भारत का पलड़ा तो जरूर भारी दिख रहा है. कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में जब भारतीय टीम उतरेगी तो उसी आत्म विश्वास के साथ खेलेगी जैसा कि पहले दो मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन दिखाई है. इसके साथ ही अगर थाईलैंड की बात करें तो पहले मुकाबले में चीन से मिली करारी हार के बाद दूसरे मुकाबले में थाईलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिया. वहीं जापान से हुए मुकाबले पर एक-एक की बराबरी पर खत्म किया था.
भारतीय हॉकी टीम से काफी आस: बता दें कि में भारतीय खिलाड़ियों को थाईलैंड के दूसरे प्रदर्शन को देखते हुए सचेत रहने की जरूरत है. साथ ही टीम को हल्के में लेकर न खेलें. कुल मिलाकर अगर दो दिन हुए सभी मुकाबले की बात करें पूरे मुकाबले में चीन और भारत ही बाकी के 4 देशों की टीमों पर हावी है. खेल प्रेमियों की मानें तो राजगीर में भारतीय टीम ही महिला एशियाई हॉकी टीम में विजेता बनेंगी.
पढ़ें-राजगीर में महिला एशियाई चैंपियनशिप ट्रॉफी मैचों का बदला शेड्यूल, जानें कब शुरू होगा मैच?