ETV Bharat / state

गोपालगंज में शादी का टेंट लगाने आए युवक ने मासूम के साथ की रेप की कोशिश, आरोपी युवक गिरफ्तार - GOPALGANJ ATTEMPT TO RAPE CASE

गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश की गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

गोपालगंज में दुष्कर्म की कोशिश
गोपालगंज में दुष्कर्म की कोशिश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2025, 8:25 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश की गई. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में टेंट लगाने आए एक युवक ने एक नौ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म की कोशिश किया. जिसके बाद बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने उसके पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई.

गोपालगंज में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश: दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि गांव में रविवार की शादी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में बारात आई थी. पूरा परिवार बारात में व्यस्त था. इसी बीच शादी में टेंट लगाने पहुंचे एक 25 वर्षीय युवक ने बच्ची को अकेला पाकर उसे गेहूं के खेत में ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया. हालांकि बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग कर निकली. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी.

आरोपी युवक को गिरफ्तार: परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ली है और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संदर्भ में पीड़ित के पिता द्वारा नगर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

"सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच आकर मामले की जांच की. जांच और पूछताछ के बाद यह पता चला कि आरोपी द्वारा बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." - प्रांजल, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश की गई. जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के एक गांव में आयोजित शादी समारोह में टेंट लगाने आए एक युवक ने एक नौ वर्षीय मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी कर दुष्कर्म की कोशिश किया. जिसके बाद बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से भाग कर अपने परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद परिजनों ने उसके पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने पीड़ित बच्ची का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई.

गोपालगंज में मासूम से दुष्कर्म की कोशिश: दरअसल, पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि गांव में रविवार की शादी पीड़ित बच्ची के पड़ोस में बारात आई थी. पूरा परिवार बारात में व्यस्त था. इसी बीच शादी में टेंट लगाने पहुंचे एक 25 वर्षीय युवक ने बच्ची को अकेला पाकर उसे गेहूं के खेत में ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया गया. हालांकि बच्ची किसी तरह आरोपी के चंगुल से भाग कर निकली. इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी.

आरोपी युवक को गिरफ्तार: परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर ली है और पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संदर्भ में पीड़ित के पिता द्वारा नगर थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

"सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. जिसके आधार पर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच आकर मामले की जांच की. जांच और पूछताछ के बाद यह पता चला कि आरोपी द्वारा बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया जा रहा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है." - प्रांजल, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.