नालंदाः एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल महा मुकाबला भारत बनाम चीन के बीच होगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में शाम 04:45 बजे मैच शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 11 नवंबर को हुआ था. एशिया की 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत के अलावा, जापान, कोरिया, थाईलैंड, चीन और मलेशिया की टीम शामिल थी. भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के बल पर फाइनल में जगह बनाई.
सभी टीमों से मजबूत रहा भारतः 6 मैच जिसमें 5 लीग और एक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारत ने कुल 28 गोल किए. सबसे अधिक स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर के रूप में उभरी दीपिका कुमारी ने 10 गोल दागी. हालांकि सेमीफाइनल में गोल करने से चूक गई थी. 8 साल बाद दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी. इससे पहले 2016 में मैच खेला गया था. जिसमें भारत ने चीन को हराया था. क्या फिर से इसे दोहरा पाएगा?
लीग में चीन को भारत से मिली थी हारः चीन की बात करें तो वह भी कमज़ोर टीम नहीं है. अभी तक पूरे मुकाबले में सिर्फ़ भारत से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान खेल प्रेमियों से पूरा राजगीर खेल अकादमी भरा पड़ा था. दर्शकों का जुनून ऐसा कि सुबह से ही स्टेडियम में प्रवेश के लिए लाइनें लगी है. सूबे बिहार के कोने कोने से लोग राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम महिला हॉकी मैच देखने पहुंच रहे हैं.