बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

हॉकी का महा मुकाबला आज, 8 साल बाद फाइनल में चीन से भिड़ेगी भारत की टीम - ASIAN CHAMPIONS TROPHY 2024

आज एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. राजगीर स्टेडियम में भारत और चीन की टीम आमने-सामने होगी.

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2024, 10:28 AM IST

नालंदाः एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल महा मुकाबला भारत बनाम चीन के बीच होगा. अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में शाम 04:45 बजे मैच शुरू होगा. टूर्नामेंट का पहला मैच 11 नवंबर को हुआ था. एशिया की 6 टीमों ने हिस्सा लिया था. भारत के अलावा, जापान, कोरिया, थाईलैंड, चीन और मलेशिया की टीम शामिल थी. भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल के बल पर फाइनल में जगह बनाई.

सभी टीमों से मजबूत रहा भारतः 6 मैच जिसमें 5 लीग और एक सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. भारत ने कुल 28 गोल किए. सबसे अधिक स्ट्राइकर और ड्रैग फ्लिकर के रूप में उभरी दीपिका कुमारी ने 10 गोल दागी. हालांकि सेमीफाइनल में गोल करने से चूक गई थी. 8 साल बाद दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी. इससे पहले 2016 में मैच खेला गया था. जिसमें भारत ने चीन को हराया था. क्या फिर से इसे दोहरा पाएगा?

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 (ETV Bharat)

लीग में चीन को भारत से मिली थी हारः चीन की बात करें तो वह भी कमज़ोर टीम नहीं है. अभी तक पूरे मुकाबले में सिर्फ़ भारत से हार का सामना करना पड़ा था. इस दौरान खेल प्रेमियों से पूरा राजगीर खेल अकादमी भरा पड़ा था. दर्शकों का जुनून ऐसा कि सुबह से ही स्टेडियम में प्रवेश के लिए लाइनें लगी है. सूबे बिहार के कोने कोने से लोग राजगीर के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम महिला हॉकी मैच देखने पहुंच रहे हैं.

स्टेडियम में मौजूद दर्शक (ETV Bharat)

खिलाड़ियों में उत्साहः खेल को लेकर खिलाड़ियों का भी काफ़ी उत्साह बढ़ रहा है. दर्शकों के लिए बिहार का मशहूर डिश लिट्टी चोखा के साथ फूड पार्क में कई प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए हैं. जिला प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरी तरह हर वक़्त मुस्तैद है. यादगार पल को खास बनाने के लिए सम्मान-सह-पारितोषिक वितरण समारोह में

खेल मंत्री होंगे शामिलः बीएसएसए के महानिदेशक रविंद्र संकरण ने कहा कि भारत की जीत होगी. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. कहा कि फाइनल में मुख्य अतिथि के रूप में खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सूबे के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे. वहीं नालंदा एसपी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी.

स्टेडियम में मौजूद दर्शक (ETV Bharat)

"फाइनल मुकाबला में भारत बनाम चीन के बीच मैच होगा. इसमें इंडिया की जीत होगी. फाइनल में केंद्रीय खेल मंत्री, बिहार डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री शामिल होंगे. खेल का आयोजन हो रहा है, इसमें सीएम नीतीश कुमार का अहम योगदान है."-रविंद्र संकरण, महानिदेशक, बीएसएसए

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details