हैदराबाद: Kia India ने हाल ही में भारतीय बाजार में एक नई कार Kia Syros को पेश किया है. कंपनी इस SUV की कीमत का खुलासा आगामी 1 फरवरी को करने वाली है. फिलहाल कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुक्रवार 3 जनवरी से आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी है. यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो बुकिंग अमाउंट के तौर पर आपको 25,000 रुपये जमा कराने होंगे. इसके साथ ही यह SUV शुक्रवार से ही Kia डीलरशिप पर पहुंच जाएगी.
कब होगा कीमत का खुलासा
Kia Syros की लॉन्च के साथ ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा. ऑटोमेकर ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, उम्मीद जताई जा रही है कि Kia की इस कार को 10 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उतारा जा सकता है. Kia Sonet के मुकाबले यह कार करीब 1 लाख रुपये महंगी हो सकती है. कंपनी इस कार की डिलीवरी फरवरी के दूसरे हफ्ते में शुरू कर सकती है. Kia Syros को 17 जनवरी को इंडिया मोबिलिटी शो में भी पेश किया जा सकता है.
Kia Syros का पावरट्रेन
नई Kia Syros दो इंजन ऑप्शन और 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है. इस गाड़ी में 1.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120 hp की पावर और 172 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. किआ की यह कार डीजल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी. दूसरा विकल्प 1.5-लीटर डीजल इंजन का होगा, जो 116 hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क प्रदान करेगा.
इन इंजनों के साथ गियरबॉक्स विकल्पों की बात करें तो इसके टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा. वहीं टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT का विकल्प और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमोटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा.
Kia Syros के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस कार में लेवल-2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में 17-इंच के अलॉय व्हील, डुअल टोन इंटीरियर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है. इस कार में 12.3 इंच की डुअल स्क्रीन दी गई है, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दी गई है. इस कार में 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है.