मुंबई: फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लाखों फैंस हैं लेकिन सबसे ज्यादा फैंस इस शो के किरदार दया बेन के हैं. इस किरदार को दिशा वकानी ने निभाया है लेकिन कई सालों से दया बेन इस शो से गायब हैं. अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी होने के चलते दिशा शो में वापस नहीं लौटीं. अभी भी दर्शक उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं दया बेन का क्रेज इतना है कि मेकर्स ने इस रोल के लिए किसी और को अप्रोच भी नहीं किया. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस शो में दया भाभी का वापसी होगी या नहीं.
क्या कहा मेकर्स ने
शो के मेकर असित मोदी ने हाल ही में दया भाभी की वापसी पर बात करते हुए कहा, 'दयाबेन को हम भी वापस लाना चाहते हैं क्योंकि दर्शकों के साथ-साथ हम भी दयाबेन को काफी मिस कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने इन अटकलों पर बात की कि क्या दयाबेन शो में वापस लौटेंगी या नहीं. उन्होंने कहा, 'मेरी अभी भी कोशिश है कि दिशा वकानी जी शो में वापसी करे लेकिन मेरा मानना है कि अब उनका लौटना थोड़ा मुश्किल है. वो अब दो बच्चों की मैं हैं और मैं उनके परिवार के काफी करीब हूं. हमने 17 सालों तक एक साथ काम किया, वे मेरी बहन जैसी ही हैं उन्होंने मुझे राखी भी बांधी. लेकिन अब उनकी शो में वापसी मुश्किल है. लेकिन फिर भी आस रख रहा हूं कि कुछ चमत्कार हो जाए और दिशा शो में लौट आएं. लेकिन अगर उनकी वापसी नहीं हो पाती है तो हमें दूसरी दया बेन लानी ही पड़ेगी'.
नई दया बेन बनेंगी शो का हिस्सा
बता दें दिशा वकानी ने शादी के बाद ब्रेक लिया था लेकिन फिर वे शो में वापस आ गई थी. जिसके बदा पहली बेटी को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस ब्रेक पर गई और फिर शो में वापसी नहीं कर सकीं. कोविड के पहले उम्मीदें जागी थीं और मेकर्स से उनकी बात भी हुई लेकिन लॉकडाउन के बाद उन्होंने दूसरी बेटी को जन्म दिया और फिर उनकी वापसी नहीं हो सकी. लेकिन दर्शकों के बीच काफी निराशा है कि उनकी फेवरेट दया बेन काफी समय से शो से दूर हैं. अब लगता है कि दिशा फैमिली के साथ समय बिताना चाहती हैं और ऐसे में मेकर्स नई दया की तलाश करेंगे.