जमुई: पेरिस पैरालंपिक 2024 में शामिल होने के लिए बिहार के शैलेश कुमार रवाना हो गए हैं. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से रविवार को सम्मान और शुभकामना के साथ बिहार से विदा किया गया. पेरिस में 28 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होने वाली 17वीं पैरालंपिक में शैलेश हाई जम्प T-42/63 श्रेणी में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. बिहार के जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के इस्लामनगर गांव के रहने वाले हैं शैलेश कुमार.
पेरिस पैरालंपिक में होगा जमुई के लाल का जलवा : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पैरालंपिक में भारत के 84 खिलाड़ियों के साथ अब तक की सबसे बड़ी भारतीय टीम 12 खेलों में हिस्सा लेगी. जिसमें हाई जम्प T-42/63 श्रेणी की प्रतिस्पर्धा के लिए शैलेश कुमार भारतीय टीम में चुने गए हैं. समाज कल्याण विभाग में बाल विकास प्रोजेक्ट ऑफिसर के रूप में कार्यरत शैलेश अभी गुजरात के गांधीनगर स्थिति साई के प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षण ले रहे थे.
''आज पूरा बिहार अपनी शुभकामनाओं के साथ पेरिस पैरालंपिक के लिए इन्हें विदा कर रहा है. हमें उम्मीद ही नहीं पूरा यकीन है कि शैलेश पदक जीत कर बिहार और देश का नाम रोशन करेंगे.''- शिवाजी कुमार, कन्वीनर, पैरालंपिक व एशियन गेम्स
शैलेश ने बिहार सरकार का जताया आभार : पेरिस पैरालंपिक के लिए बिहार से रवाना होने से पहले शैलेश ने सबका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से हमेशा ही मुझे पूरा सहयोग और प्रोत्साहन मिलता रहा है, जिसकी बदौलत आज मैं इस स्थान पर पहुंचा हूं. मेरा सिलेक्शन एथलेटिक्स के तीन खेलों के लिए हुआ था लेकिन मैंने हाई जम्प में ही आगे बढ़ने का निर्णय लिया. यही वजह है कि इसी में आज ओलंपिक तक पहुंचा हूं. मैं पैरालंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और पदक जीत कर राज्य और देश का नाम रोशन करने की कोशिश करूंगा.
'पढ़ाई और खेल के लिए गिरवी रख दी जमीन' : शैलेश के पिता बेहद ही गरीब किसान हैं. खेतीबारी और कुछ मवेशी पालकर वो अपनी जीविका चलाते हैं. एक समय ऐसा आया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा इकट्ठा करना भी मुश्किल हो गया था. उन्होंने खेत को गिरवी रखकर, कर्ज लेकर पढ़ाया. शैलेश के पिता ने कहा कि शुरू से ही उसकी एड़ी में दिक्कत थी. स्कूल के टाइम से ही वो खेलने में काफी दिलचस्पी लेता था, कब उसने ये सब खेला और प्रैक्टिस की हमें तब पता चला जब उसका सलेक्शन हुआ.
'मेडल लेकर आया तो हम सभी हैरान थे' : शैलेश के पिता ने कहा कि शैलेश दो भाई और एक बहन है. शैलेश का बड़ा भाई पुलिस में है और शैलेश ने खेल में अपना कैरियर बनाकर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहा है. हम लोगों को तो ये भी जानकारी नहीं थी कि ये खेलता क्या है. पहली बार मैडल लेकर आया तो हम सभी हैरान थे. उसने अपनी मेहनत की बदौलत देश का नाम रोशन किया है.