ETV Bharat / state

कर्पूरी जयंती पर प्रशांत किशोर ने चला नया दांव, अतिपिछड़ा वोटबैंक के लिए दलों में मची खींचतान - KARPURI THAKUR BIRTH ANNIVERSARY

कर्पूरी जयंती पर राजनीतिक दलों के बीच अति पिछड़ा वोट बैंक को साधने की होड़ है. प्रशांत किशोर ने नया दांव चल दिया है-

कर्पूरी ठाकुर
कर्पूरी ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2025, 11:00 PM IST

पटना : चुनावी साल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर बिहार में सियासी बिसात बिछ चुकी है. विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर दावेदारी की जा रही है. जदयू, राजद और बीजेपी सभी इस मौके पर अति पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही, नई पार्टी जन सुराज ने भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है.

अति पिछड़ा को 70 सीट देने की घोषणा : प्रशांत किशोर ने पटना के मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर जदयू और राजद को संदेश देने की कोशिश की है. यहां उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को 70 सीटें देने की घोषणा की. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि उनके द्वारा मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य दोनों प्रमुख दलों तक अपनी आवाज पहुंचाना था, क्योंकि वे बिहार की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं. इस कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर की पोती और बहू भी शामिल हुईं, जो इसे एक विशेष संदर्भ देते हैं.

बिहार में कर्पूरी जयंती से शुरू हुई अति पिछड़ा पॉलिटिक्स की होड़ (ETV Bharat)

''कर्पूरी जी के सामाजिक और राजनीतिक विचारों को कोई आगे बढ़ा रहा है तो वह लालू प्रसाद यादव ही हैं. कर्पूरी ठाकुर की सोच के अनुसार ही लालू प्रसाद यादव काम करते रहे हैं. गरीबों, पिछड़ों को आवाज दी है.''- रामचंद्र पूर्वे, आरजेडी वरिष्ठ नेता

ETV Bharat
प्रशांत किशोर ने मनाई कर्पूरी जयंती (ETV Bharat)

राजद और जदयू में दावेदारी की जंग : राजद के नेता इस समय दावा कर रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, जदयू के नेता इसे नीतीश कुमार की देन मानते हैं और कहते हैं कि कर्पूरी ठाकुर की विरासत को नीतीश कुमार ही आगे बढ़ा रहे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह कुशवाहा का कहना है कि कर्पूरी ठाकुर के विचारों को नीतीश कुमार ने अपने कार्यों से पूरी तरह से जीवित रखा है और अति पिछड़ा वर्ग के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है, वह काबिले तारीफ है.

ETV Bharat
लालू यादव ने मनाई पार्टी दफ्तर में जयंती (ETV Bharat)

''बिहार में यदि अति पिछड़ा के लिए किसी ने काम किया है और कर्पूरी के पदचिन्ह पर चलने की कोशिश की है तो केवल नीतीश कुमार है लालू प्रसाद यादव कर्पूरी ठाकुर के साथ क्या-क्या किया है उसे बोला भी नहीं जा सकता है अति पिछड़ा के लिए जितना कम नीतीश कुमार ने किया है कर्पूरी जी की जयंती मनाने का अधिकार केवल नीतीश कुमार को ही है.''- भगवान सिंह कुशवाहा, एमएलसी, जेडीयू

कर्पूरी ठाकुर को लेकर लगी होर्डिंग की होड़
कर्पूरी ठाकुर को लेकर लगी होर्डिंग की होड़ (ETV Bharat)

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान : बीजेपी भी इस चुनावी साल में कर्पूरी ठाकुर के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल करने से पीछे नहीं रही है. केंद्र सरकार ने पिछले साल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर अति पिछड़ा वर्ग को लुभाने की कोशिश की है. बीजेपी के नेता भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन कर इस वोट बैंक को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं.

कर्पूरी ठाकुर पर होर्डिंग की होड़
कर्पूरी ठाकुर पर होर्डिंग की होड़ (ETV Bharat)

पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की राजनीति : बिहार में अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग मिलाकर कुल 63% वोट बैंक बनाता है. इनमें से 36% अति पिछड़ा और 27% पिछड़ा वर्ग है. नीतीश कुमार ने जातीय गणना कर अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है. ऐसे में चुनावी साल में इस वर्ग को साधने के लिए कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई हैं.

पीके की मिलर मैदान में रैली
पीके की मिलर मैदान में रैली (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

पटना : चुनावी साल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर बिहार में सियासी बिसात बिछ चुकी है. विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से कर्पूरी ठाकुर की विरासत पर दावेदारी की जा रही है. जदयू, राजद और बीजेपी सभी इस मौके पर अति पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को अपनी तरफ खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही, नई पार्टी जन सुराज ने भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर अपने कार्यक्रम की शुरुआत कर दी है.

अति पिछड़ा को 70 सीट देने की घोषणा : प्रशांत किशोर ने पटना के मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर जदयू और राजद को संदेश देने की कोशिश की है. यहां उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग को 70 सीटें देने की घोषणा की. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि उनके द्वारा मिलर स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य दोनों प्रमुख दलों तक अपनी आवाज पहुंचाना था, क्योंकि वे बिहार की मौजूदा स्थिति के लिए जिम्मेदार हैं. इस कार्यक्रम में कर्पूरी ठाकुर की पोती और बहू भी शामिल हुईं, जो इसे एक विशेष संदर्भ देते हैं.

बिहार में कर्पूरी जयंती से शुरू हुई अति पिछड़ा पॉलिटिक्स की होड़ (ETV Bharat)

''कर्पूरी जी के सामाजिक और राजनीतिक विचारों को कोई आगे बढ़ा रहा है तो वह लालू प्रसाद यादव ही हैं. कर्पूरी ठाकुर की सोच के अनुसार ही लालू प्रसाद यादव काम करते रहे हैं. गरीबों, पिछड़ों को आवाज दी है.''- रामचंद्र पूर्वे, आरजेडी वरिष्ठ नेता

ETV Bharat
प्रशांत किशोर ने मनाई कर्पूरी जयंती (ETV Bharat)

राजद और जदयू में दावेदारी की जंग : राजद के नेता इस समय दावा कर रहे हैं कि लालू प्रसाद यादव कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, जदयू के नेता इसे नीतीश कुमार की देन मानते हैं और कहते हैं कि कर्पूरी ठाकुर की विरासत को नीतीश कुमार ही आगे बढ़ा रहे हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह कुशवाहा का कहना है कि कर्पूरी ठाकुर के विचारों को नीतीश कुमार ने अपने कार्यों से पूरी तरह से जीवित रखा है और अति पिछड़ा वर्ग के लिए जितना काम नीतीश कुमार ने किया है, वह काबिले तारीफ है.

ETV Bharat
लालू यादव ने मनाई पार्टी दफ्तर में जयंती (ETV Bharat)

''बिहार में यदि अति पिछड़ा के लिए किसी ने काम किया है और कर्पूरी के पदचिन्ह पर चलने की कोशिश की है तो केवल नीतीश कुमार है लालू प्रसाद यादव कर्पूरी ठाकुर के साथ क्या-क्या किया है उसे बोला भी नहीं जा सकता है अति पिछड़ा के लिए जितना कम नीतीश कुमार ने किया है कर्पूरी जी की जयंती मनाने का अधिकार केवल नीतीश कुमार को ही है.''- भगवान सिंह कुशवाहा, एमएलसी, जेडीयू

कर्पूरी ठाकुर को लेकर लगी होर्डिंग की होड़
कर्पूरी ठाकुर को लेकर लगी होर्डिंग की होड़ (ETV Bharat)

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न सम्मान : बीजेपी भी इस चुनावी साल में कर्पूरी ठाकुर के नाम का राजनीतिक इस्तेमाल करने से पीछे नहीं रही है. केंद्र सरकार ने पिछले साल कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर अति पिछड़ा वर्ग को लुभाने की कोशिश की है. बीजेपी के नेता भी कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन कर इस वोट बैंक को अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं.

कर्पूरी ठाकुर पर होर्डिंग की होड़
कर्पूरी ठाकुर पर होर्डिंग की होड़ (ETV Bharat)

पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की राजनीति : बिहार में अति पिछड़ा और पिछड़ा वर्ग मिलाकर कुल 63% वोट बैंक बनाता है. इनमें से 36% अति पिछड़ा और 27% पिछड़ा वर्ग है. नीतीश कुमार ने जातीय गणना कर अति पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में अटका हुआ है. ऐसे में चुनावी साल में इस वर्ग को साधने के लिए कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर सभी दलों की नजरें टिकी हुई हैं.

पीके की मिलर मैदान में रैली
पीके की मिलर मैदान में रैली (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.