पटना: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में एथलेटिक्स, भारोत्तोलन और कुश्ती के खिलाड़ियों के चयन के लिए 20 से 24 अप्रैल तक प्रतिभा खोज का ट्रायल किया गया. यह ट्रायल कार्यक्रम बुधवार को पटना के कंकडबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया गया.
पटना में चार दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी बढ़ी: इस मौके पर बिहार आज खेल प्राधिकरण के महानिदेश्क रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस प्रतिभा खोज कार्यक्रम में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी काफी रही. इतने कम समय की सूचना पर इतने ज्यादा खिलाड़ियों का ट्रायल के लिए भाग लेने आ जाना यह साबित करता है कि बिहार में खेल एक आंदोलन का रूप लेने लगा है.
पटना में चार दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन 1000 से ज्यादा ने कराया पंजीकरण: उन्होंने कहा कि सिर्फ एथलेटिक्स में ही 1000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने ट्रायल के लिए पंजीकरण कराया था . जिनमें से करीब 100 खिलाड़ियों का चयन हुआ.भारोत्तोलन और कुश्ती के खिलाड़ियों को मिला कर कुल 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस प्रतिभा खोज ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया था इनमें से ही 200 से ज्यादा खिलाड़ियों को चुना गया.
पटना में चार दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन 15 बालक-बालिका का होगा चयन: उन्होंने बताया कि चुने गए इन खिलाड़ियों के बीच से एथलेटिक्स, भारोत्तोलन और कुश्ती के हर विधा के लिए 15 बालक और 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन जल्द खेलो इंडिया राज्य उत्कृष्टता केंद्र द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रुप में प्रशिक्षित करने के लिए चुना जाएगा. ऐसी चयन प्रक्रिया और बेहतर प्रशिक्षण से बिहार के खिलाडियों का स्तर निश्चित रुप से ऊंचा उठेगा जिससे उनके प्रदर्शन में सुधार आएगा.
पटना में चार दिवसीय प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन हंसा शर्मा की देख रेख में चयन: भारोत्तोलन के खिलाड़ियों का चयन द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित देश की प्रतिष्ठित भारोत्तोलक हंसा शर्मा की देख रेख में हुआ. बिहार मे खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इन खिलाड़ियों से उम्मीद है खिलाड़ी अपने लिए और बिहार के लिए मेडल प्राप्त करके बिहार का मान सम्मान बढ़ाएंगे. बिहार सरकार मेडल नौकरी पाओ के तहत नौकरी भी देगी और दिन प्रतिदिन बिहार के खिलाड़ी अब खेल में रुचि दिखा रहे हैं और अपना भविष्य भी ढूंढ रहे हैं.
इसे भी पढ़े- बिहार में पहली बार 67वां नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन, 26 राज्यों के 426 से खिलाड़ियों ने लिया भाग