ETV Bharat / entertainment

विजय सेतुपति की 'महाराजा' देख थिएटर में खूब रो रहे चीनी दर्शक, बनी चीन में सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म - MAHARAJA CHINA RELEASE

विजय सेतुपति स्टारर फिल्म महाराजा को देख थिएटर में चीनी दर्शक खूब रो रहे हैं. चीन से आया वायरल वीडियो.

Vijay Sethupathi Maharaja
'महाराजा' (Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Jan 4, 2025, 2:57 PM IST

हैदराबाद : बीते साल साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने अपनी फिल्म 'महाराजा' से दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए थे. महाराजा बीती 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी. महाराजा को नितिलन सामीनाथन ने डायरेक्ट किया था. तमिल भाषा में बनी फिल्म जब हिंदी में डब कर रिलीज की गई तो इसने तहलका मचा दिया था. महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब महाराजा हाल ही में चीन में रिलीज हुई है. भारत की तरह महाराजा ने चीन में भी अपनी दिल दहला देने वाली स्टोरी ने चीन के दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. अब चीनी थिएटर्स से दर्शकों के रोने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

फिल्म देख थिएटर्स में रो पड़े चीनी दर्शक

चीन के थिएटर्स वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि बाप-बेटी की मार्मिक कहानी वाली फिल्म महाराजा ने चीन के दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. वायरल वीडियो में चीनी दर्शक फिल्म के क्लाईमैक्स पर शॉक्ड हैं और फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं. वहीं, कई चीन दर्शक ऐसे भी हैं, जो फिल्म के अंत में दिखाए जाने वाले वॉयलेंस सीन को देख आंखों पर हाथ रख रहे हैं. वहीं, महाराजा के क्लाईमैक्स पर चीनी दर्शकों की आंखों में मोटे-मोटे आंसू देखे जा रहे हैं. यह वीडियो गब्बर नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, चीन में कहीं ना कहीं बाप-बेटी की कहानी वाली फिल्में काम करती हैं, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी भी ऐसी ही थी'. बता दें, फिल्म ने चीन में एक हफ्ते में 40.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, कोविड 19 के बाद से महाराजा चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

मराहाजा की कहानी?

महाराजा की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो एक नाई का काम करता है. जो एक कनस्तर (कंटेनर) ढूंढने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है. इस कनस्तर के पीछे उन मुजरिमों का नाम छिपा होता है, जिन्होंने नाई की बेटी से रेप किया था. क्लाईमैक्स में जब कनस्तर के साथ इसका मुजरिम मिलता है तो पता चलता है कि जिस लड़की का रेप हुआ वो तो खुद विलेन की बेटी थी. फिल्म के इस क्लाइमैक्स ने देखने वालों की रूह कंपा दी थी.

ये भी पढे़ं :

2024 की सबसे शॉकिंग क्लाइमैक्स वाली फिल्म, पुलिस के भी छूटे थे पसीने, विलेन को मिली थी ऐसी खौफनाक मौत - SOUTH MOVIE

एक्टिंग का 'मास्टर', एक्सप्रेशन में 'सुपर डिलक्स', मस्ट वॉच 'जवान' के विलेन की 'विक्रम वेधा' समेत ये 5 फिल्में - विजय सेतुपति लाइफस्टाइल

हैदराबाद : बीते साल साउथ एक्टर विजय सेतुपति ने अपनी फिल्म 'महाराजा' से दर्शकों के पसीने छुड़ा दिए थे. महाराजा बीती 14 जून 2024 को रिलीज हुई थी. महाराजा को नितिलन सामीनाथन ने डायरेक्ट किया था. तमिल भाषा में बनी फिल्म जब हिंदी में डब कर रिलीज की गई तो इसने तहलका मचा दिया था. महज 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब महाराजा हाल ही में चीन में रिलीज हुई है. भारत की तरह महाराजा ने चीन में भी अपनी दिल दहला देने वाली स्टोरी ने चीन के दर्शकों की आंखों में आंसू ला दिए हैं. अब चीनी थिएटर्स से दर्शकों के रोने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

फिल्म देख थिएटर्स में रो पड़े चीनी दर्शक

चीन के थिएटर्स वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि बाप-बेटी की मार्मिक कहानी वाली फिल्म महाराजा ने चीन के दर्शकों को हिलाकर रख दिया है. वायरल वीडियो में चीनी दर्शक फिल्म के क्लाईमैक्स पर शॉक्ड हैं और फूट-फूट कर रोते दिख रहे हैं. वहीं, कई चीन दर्शक ऐसे भी हैं, जो फिल्म के अंत में दिखाए जाने वाले वॉयलेंस सीन को देख आंखों पर हाथ रख रहे हैं. वहीं, महाराजा के क्लाईमैक्स पर चीनी दर्शकों की आंखों में मोटे-मोटे आंसू देखे जा रहे हैं. यह वीडियो गब्बर नामक एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा है, चीन में कहीं ना कहीं बाप-बेटी की कहानी वाली फिल्में काम करती हैं, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार की कहानी भी ऐसी ही थी'. बता दें, फिल्म ने चीन में एक हफ्ते में 40.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. वहीं, कोविड 19 के बाद से महाराजा चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

मराहाजा की कहानी?

महाराजा की कहानी एक ऐसे शख्स की है, जो एक नाई का काम करता है. जो एक कनस्तर (कंटेनर) ढूंढने के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज कराता है. इस कनस्तर के पीछे उन मुजरिमों का नाम छिपा होता है, जिन्होंने नाई की बेटी से रेप किया था. क्लाईमैक्स में जब कनस्तर के साथ इसका मुजरिम मिलता है तो पता चलता है कि जिस लड़की का रेप हुआ वो तो खुद विलेन की बेटी थी. फिल्म के इस क्लाइमैक्स ने देखने वालों की रूह कंपा दी थी.

ये भी पढे़ं :

2024 की सबसे शॉकिंग क्लाइमैक्स वाली फिल्म, पुलिस के भी छूटे थे पसीने, विलेन को मिली थी ऐसी खौफनाक मौत - SOUTH MOVIE

एक्टिंग का 'मास्टर', एक्सप्रेशन में 'सुपर डिलक्स', मस्ट वॉच 'जवान' के विलेन की 'विक्रम वेधा' समेत ये 5 फिल्में - विजय सेतुपति लाइफस्टाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.