दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियंस ट्रॉफी का संभावित शेड्यूल आया सामने, जानिए कब से शुरू होगा टूर्नामेंट - Champions Trophy 2025

पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होना है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 19 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत हो सकती है. टीम इंडिया पाकिस्तान खेलने जाएगी या नहीं ये बड़ा सवाल बना हुआ है. पढ़िए पूरी खबर..

Champions Trophy
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (ians photos)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 9, 2024, 1:29 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कब होने वाली है यह तय हो गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेली जाएगी. क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी के सूत्रों के अनुसार इस टूर्नामेंट में 8 टीमों हिस्सा लेंगी और 20 दिन तक टूर्नामेंट खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 7 साल बाद फिर से होने वाली है. चैपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल पाकिस्तान और भारत के बीच द ओवल में हुआ था. इस मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का समना करना पड़ा था.

इस टूर्नामेंट के लिए अभी किस टीमों के मैच कब होने हैं और किसके साथ होने हैं. इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है. लेकिन ये साफ है कि 20 दिन के अंदर ये टूर्नामेट पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही यह भी साफ नहीं कि इस टूर्नामेंट के सबी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे या नहीं, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरान नहीं करती है, जिसकी वजह दोनों देशों के बीच के संबध हैं.

ऐसे में उम्मीद है कि, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन भी एशिया कप 2023 की तरह हो सकता है. क्योंकि एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए मना कर दिया था. ऐसे में पाकिस्तान को टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में करना पड़ा था, जिसके चलते भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. अब अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो उसके पास चैंपियंस ट्रॉफी को न्यूट्रल वेन्यू पर कराने या फिर किसी अन्य देश के साथ मिलकर मेजबानी करने का मौका होगा.

रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इस बारे में एक जानकार सूत्र ने बताया है कि इस बार में अगले दो महीनों में पूरी तरह से सब कुछ पता चल जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें :IND vs PAK: महामुकाबले में पाकिस्तान को रौंदने उतरेगा भारत, जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details