नई दिल्ली: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कब होने वाली है यह तय हो गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच हो सकती है. चैंपियंस ट्रॉफी 50 ओवर के फॉर्मेट में खेली जाएगी. क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईसीसी के सूत्रों के अनुसार इस टूर्नामेंट में 8 टीमों हिस्सा लेंगी और 20 दिन तक टूर्नामेंट खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का पिछला संस्करण 2017 में खेला गया था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 7 साल बाद फिर से होने वाली है. चैपियंस ट्रॉफी 2017 का फाइनल पाकिस्तान और भारत के बीच द ओवल में हुआ था. इस मैच में भारत को पाकिस्तान से हार का समना करना पड़ा था.
इस टूर्नामेंट के लिए अभी किस टीमों के मैच कब होने हैं और किसके साथ होने हैं. इस बारे में कुछ तय नहीं किया गया है. लेकिन ये साफ है कि 20 दिन के अंदर ये टूर्नामेट पूरा हो जाएगा. इसके साथ ही यह भी साफ नहीं कि इस टूर्नामेंट के सबी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे या नहीं, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरान नहीं करती है, जिसकी वजह दोनों देशों के बीच के संबध हैं.