ETV Bharat / state

यूपी-बिहार से लोगों को लाकर बनवाये जा रहे फर्जी वोट, केजरीवाल का बड़ा आरोप - DELHI ELECTION 2025

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेरफेर का आरोप, केजरीवाल ने चुनाव आयोग में अधिकारियों से की मुलाकात

केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की मुलाकात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 9 hours ago

Updated : 5 hours ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की. उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर बाहर थे, लेकिन अन्य दो अधिकारियों से मुलाकात हुई. मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने शॉर्ट नोटिस पर मिलने का समय दिया. हमने नई दिल्ली विधानसभा में वोट कटाने और जोड़ने को लेकर हो रही गड़बड़ियों पर चर्चा की. उन्होंने यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवाने का आरोप लगाया.

वोट कटाने और जोड़ने का मामला: अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक कुल 5,500 वोट कटाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह संख्या विधानसभा के कुल वोटों का 5.5% है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संदिग्ध है. चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच में पाया गया कि इन आवेदनों में से अधिकांश फर्जी हैं.

"89 लोगों ने 5,500 आवेदन दिए, लेकिन जब 18 लोग जांच के लिए आए, तो सभी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आवेदन नहीं दिया. यह एक बड़ा स्कैम और फ्रॉड है," पिछले 15 दिनों में 13,000 नए वोट बनाने के आवेदन भी आए हैं. "नई दिल्ली जैसी छोटी विधानसभा में यह असंभव है. यह स्पष्ट है कि बाहर से फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं.''-अरविंद केजरीवाल

''दिल्ली में चुनाव के नाम पर स्कैम हो रहा है. बीजेपी बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही है. स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए है. आज चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है. अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी.''-अरविंद केजरीवाल, प्रमुख, आम आदमी पार्टी

भाजपा पर गंभीर आरोप: केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खुलेआम जॉब रजिस्ट्रेशन कैंप चला रहे हैं और हेल्थ कैंप के नाम पर वोटरों को लुभा रहे हैं. "प्रवेश वर्मा ने 15 जनवरी को ऐलान किया है कि वे चश्मे और अन्य सुविधाएं बांटेंगे. यह चुनाव आयोग के नियमों का सीधा उल्लंघन है. उनकी संपत्ति पर छापा मारा जाना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.''

''नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आती हैं. प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारकर पता लगाया जाना चाहिए कि उनके घर में कितना पैसा है."'-अरविंद केजरीवाल, प्रमुख, आम आदमी पार्टी

चुनाव अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप: केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय चुनाव अधिकारी भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं. वे भाजपा के गलत कामों को बढ़ावा दे रहे हैं. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि स्थानीय डीईओ और ईआरओ को सस्पेंड किया जाए."

चुनाव आयोग पर भरोसा: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को आश्वासन दिया है कि इन मामलों की सख्ती से जांच की जाएगी. केजरीवाल ने कहा, "हमें चुनाव आयोग पर भरोसा है. उम्मीद है कि आयोग इस पर सख्त कार्रवाई करेगा और चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाएगा." इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले: वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग से 8 जनवरी को दी गई शिकायत पर नई दिल्ली जिले के निर्वाचन कार्याल ने सोशल मीडिया एक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जिला निर्वाचन कार्यालय को जैसे ही 8 जनवरी की शाम को शिकायत प्राप्त हुई, तुरंत इस मामले पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए. बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा के घर पर रिटर्निंग ऑफिसर, फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम को भेजा गया. जांच में उस स्थान का निरीक्षण किया गया वहां पर ऐसा कोई शिविर पोस्ट या गतिविधि देखने को नहीं मिली. पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया. मामले की जांच की गई और मानदंडों के अनुसार उचित कार्रवाई की गई. यह रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव आयोग को सौंप दी गई. साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय ने अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाया गए आरोप कि स्थानीय जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर ने कोई कार्रवाई नहीं कि, इसे निराधार और गलत बताया है. जहां तक मतदाता सूची में नाम को जोड़ने और हटाने का मामला है, यह केवल फॉर्म 7 और फॉर्म 6 के जरिए ही संभव हो सकता है. मतदाता सूची में मतदाताओं के सभी नाम जोड़ने और हटाने का कार्य चुनाव आयोग निर्धारित मानदंडों और दिशा निर्देश से होता है. इसका कड़ाई से पालन करते हुए ही किया जाता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र (ETV Bharat)

चुनाव आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर लगाए गए आरोप और आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है.

ये भी पढ़ें:

  1. अरविंद केजरीवाल ने चला जाट आरक्षण का दांव; जानिए दिल्ली में जाट वोट बैंक का क्या है समीकरण?
  2. 300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना सहित BJP कर सकती है ये बड़ी घोषणाएं
  3. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  4. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  5. BJP की पहली सूची में आप और कांग्रेस से आए नेताओं को तरजीह
  6. दिल्ली चुनाव में इस बार होगा उलटफेर?; पिछले चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से मिल रहे खास संकेत
  7. EVM से लेकर वोटर लिस्ट में धांधली तक, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों का दिया जवाब

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग में अधिकारियों से मुलाकात की. उनके साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी मौजूद थे. मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि चीफ इलेक्शन कमिश्नर बाहर थे, लेकिन अन्य दो अधिकारियों से मुलाकात हुई. मैं उनका धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने शॉर्ट नोटिस पर मिलने का समय दिया. हमने नई दिल्ली विधानसभा में वोट कटाने और जोड़ने को लेकर हो रही गड़बड़ियों पर चर्चा की. उन्होंने यूपी-बिहार से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनवाने का आरोप लगाया.

वोट कटाने और जोड़ने का मामला: अरविंद केजरीवाल ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक कुल 5,500 वोट कटाने के आवेदन प्राप्त हुए हैं. यह संख्या विधानसभा के कुल वोटों का 5.5% है. उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद संदिग्ध है. चुनाव अधिकारियों द्वारा जांच में पाया गया कि इन आवेदनों में से अधिकांश फर्जी हैं.

"89 लोगों ने 5,500 आवेदन दिए, लेकिन जब 18 लोग जांच के लिए आए, तो सभी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आवेदन नहीं दिया. यह एक बड़ा स्कैम और फ्रॉड है," पिछले 15 दिनों में 13,000 नए वोट बनाने के आवेदन भी आए हैं. "नई दिल्ली जैसी छोटी विधानसभा में यह असंभव है. यह स्पष्ट है कि बाहर से फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं.''-अरविंद केजरीवाल

''दिल्ली में चुनाव के नाम पर स्कैम हो रहा है. बीजेपी बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी कर रही है. स्थानीय चुनाव अधिकारियों ने बीजेपी के सामने घुटने टेक दिए है. आज चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत की है. अगर चुनाव आयोग ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो दिल्ली में लोकतंत्र की हत्या हो जाएगी.''-अरविंद केजरीवाल, प्रमुख, आम आदमी पार्टी

भाजपा पर गंभीर आरोप: केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खुलेआम जॉब रजिस्ट्रेशन कैंप चला रहे हैं और हेल्थ कैंप के नाम पर वोटरों को लुभा रहे हैं. "प्रवेश वर्मा ने 15 जनवरी को ऐलान किया है कि वे चश्मे और अन्य सुविधाएं बांटेंगे. यह चुनाव आयोग के नियमों का सीधा उल्लंघन है. उनकी संपत्ति पर छापा मारा जाना चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके.''

''नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आती हैं. प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारकर पता लगाया जाना चाहिए कि उनके घर में कितना पैसा है."'-अरविंद केजरीवाल, प्रमुख, आम आदमी पार्टी

चुनाव अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप: केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय चुनाव अधिकारी भाजपा के दबाव में काम कर रहे हैं. वे भाजपा के गलत कामों को बढ़ावा दे रहे हैं. हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि स्थानीय डीईओ और ईआरओ को सस्पेंड किया जाए."

चुनाव आयोग पर भरोसा: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को आश्वासन दिया है कि इन मामलों की सख्ती से जांच की जाएगी. केजरीवाल ने कहा, "हमें चुनाव आयोग पर भरोसा है. उम्मीद है कि आयोग इस पर सख्त कार्रवाई करेगा और चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाएगा." इस घटनाक्रम के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. हालांकि भाजपा ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

आचार संहिता के उल्लंघन के मामले: वहीं, आम आदमी पार्टी द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में चुनाव आयोग से 8 जनवरी को दी गई शिकायत पर नई दिल्ली जिले के निर्वाचन कार्याल ने सोशल मीडिया एक पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि जिला निर्वाचन कार्यालय को जैसे ही 8 जनवरी की शाम को शिकायत प्राप्त हुई, तुरंत इस मामले पर कार्रवाई के आदेश दे दिए गए. बीजेपी के नेता प्रवेश वर्मा के घर पर रिटर्निंग ऑफिसर, फ्लाइंग स्क्वायड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम को भेजा गया. जांच में उस स्थान का निरीक्षण किया गया वहां पर ऐसा कोई शिविर पोस्ट या गतिविधि देखने को नहीं मिली. पुलिस को भी इस बारे में सूचित किया गया. मामले की जांच की गई और मानदंडों के अनुसार उचित कार्रवाई की गई. यह रिपोर्ट निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव आयोग को सौंप दी गई. साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय ने अरविंद केजरीवाल द्वारा लगाया गए आरोप कि स्थानीय जिला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर ने कोई कार्रवाई नहीं कि, इसे निराधार और गलत बताया है. जहां तक मतदाता सूची में नाम को जोड़ने और हटाने का मामला है, यह केवल फॉर्म 7 और फॉर्म 6 के जरिए ही संभव हो सकता है. मतदाता सूची में मतदाताओं के सभी नाम जोड़ने और हटाने का कार्य चुनाव आयोग निर्धारित मानदंडों और दिशा निर्देश से होता है. इसका कड़ाई से पालन करते हुए ही किया जाता है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र
मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र (ETV Bharat)

चुनाव आयोग ने दिल्ली की मुख्यमंत्री से बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर लगाए गए आरोप और आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की जांच के लिए दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजा है.

ये भी पढ़ें:

  1. अरविंद केजरीवाल ने चला जाट आरक्षण का दांव; जानिए दिल्ली में जाट वोट बैंक का क्या है समीकरण?
  2. 300 यूनिट फ्री बिजली, लाडली बहना योजना सहित BJP कर सकती है ये बड़ी घोषणाएं
  3. कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री? जानिए संभावित उम्मीदवारों के बारे में सब कुछ!
  4. नई दिल्ली सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरेंगे दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे
  5. BJP की पहली सूची में आप और कांग्रेस से आए नेताओं को तरजीह
  6. दिल्ली चुनाव में इस बार होगा उलटफेर?; पिछले चुनावों के वोटिंग प्रतिशत से मिल रहे खास संकेत
  7. EVM से लेकर वोटर लिस्ट में धांधली तक, चुनाव आयोग ने सभी आरोपों का दिया जवाब
Last Updated : 5 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.