दिल्ली

delhi

ETV Bharat / entertainment

महाशिवरात्रि पर तमन्ना भाटिया ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, 'ओडेला 2' से दिखाई अपनी पहली झलक - Tamannaah first look from Odela 2

Tamannaah first look from 'Odela 2': महाशिवरात्रि पर तमन्ना भाटिया ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने आज, 8 मार्च को 'ओडेला 2' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है.

Tamannaah
(फोटो- इंस्टाग्राम)

By IANS

Published : Mar 8, 2024, 1:22 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपनी आगामी फिल्म 'ओडेला 2' के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं. महाशिवरात्रि और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 'जेलर' एक्ट्रेस ने अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'ओडेला 2' से अपना फर्स्ट लुक साझा किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है, साथ ही इसके लिए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है.

'बबली बॉन्सर' एक्ट्रेस ने अभी 'ओडेला-2' की शूटिंग वाराणसी में कर रही हैं. शूटिंग जारी है, ऐसे में जब पूरा देश भगवान शिव की भक्ति में लीन है, तो एक्ट्रेस ने कुछ समय निकालकर अपना पहला लुक अपने सोशल मीडिया पर एक्स अकाउंट पर साझा किया है.

पोस्टर में तमन्ना लाल और सतरंगी रंग के कपड़े पहनी हुई नजर आ रही हैं. पोस्टर में उनके एक हाथ में डमरू, तो दूसरे हाथ में छड़ी नजर आ रही है. उनके माथे पर भगवान शिव का तिलक भी नजर आ रहा है. फिल्म का पोस्टर भी पहली दफा सार्वजनिक किया गया है, जिसमें तमन्ना भाटियो को शिव शक्ति के रूप में दिखाया गया है, जिससे संकेत मिल रहे हैं कि वह फिल्म में भगवान शिव की भक्त का किरदार निभा रही होंगी.

एक्ट्रेस ने 'ओडेला-2' फिल्म में अपना पहला लुक साझा करते हुए कहा कि मुझे अपना पहला लुक महाशिवरात्रि के खास मौके पर साझा करते हुए खुशी हो रही है. बता दें कि ओडेला-2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की अगली कड़ी है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details