मुंबई: पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कतर में जासूसी के आरोप में पकड़े गए 8 भारतीय नौसेना ऑफिसर्स को रिहा करवाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि शाहरुख खान ने उन ऑफिसर्स को रिहा कराने के लिए कतर सरकार को मनाने में मदद की है. इस बयान के बाद शाहरुख खान इन दावों का खंडन किया है. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी किया है.
शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी गुरनानी ने उनकी ऑफिस की तरफ से एक स्टेटमेंट अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर साझा किया है. स्टेटमेंट में लिखा गया है, 'कतर से भारत के नौसैनिक ऑफिसर्स की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्ट्स के संबंध में शाहरुख खान के ऑफिस का कहना है कि उनकी भागीदारी के ऐसे कोई भी दावे निराधार हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस सक्सेफुल रेजोल्यूशन को पूरा करने का श्रेय पूरी तरह से भारत सरकार के अधिकारियों पर निर्भर है और इस मामले में मिस्टर खान की भागीदारी से साफ तौर से इनकार किया जाता है'.
स्टेटमेंट में किंग खान की सुरक्षा के बारे में भी लिखा गया है. स्टेटमेंट में लिखा है, 'इसके अतिरिक्त, कूटनीति और शासनकला से जुड़े सभी मामलों को बहुत सक्षम नेताओं द्वारा सबसे अच्छी तरह निष्पादित किया जाता है. कई अन्य भारतीयों की तरह मिस्टर खान खुश हैं कि नौसेना अधिकारी घर पर सुरक्षित हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं'.
सुब्रमण्यम स्वामी का बयान
दरअसल पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट रिट्वीट किया है. पीएम मोदी के ट्वीट में उनके संयुक्त अरब अमीरात और कतर के दौरे के बारे में जिक्र किया गया है.